ETV Bharat / bharat

शोपियां मुठभेड़ में लश्कर से जुड़े 4 आतंकियों का खात्मा बड़ी सफलता : आईजी विजय कुमार

शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार के अनुसार, शोपियां के मनिहिल गांव में चार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे.

विजय कुमार
विजय कुमार
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:28 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर के दौरान चार आतंकी मारे गए हैं. मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर घटना पर प्रेस वार्ता करते हुए आईजी विजय कुमार ने बताया कि गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान घायल भी हुआ है. आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा हो गया है और हालात नियंत्रण में हैं.

IG विजय कुमार ने दी जानकारी

आईजी कुमार ने बताया कि शोपियां के मनिहिल बातापुरा क्षेत्र में देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. टीम को पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जिले के मनिहिल बातापुरा क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देख उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ के चलते जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई. टीम ने चार आंतकियों तो मार गिराया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी ढेर, जवान घायल

उन्होंने बताया कि इस संयुक्त ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक एके-47 और तीन पिस्टल मिली हैं. विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में अब जो वाहन और जवान तैनात किए जा रहे हैं, उनमें सुरक्षा की एक परत और बढ़ा दी गई है. सामान्य तौर पर एके सीरीज राइफल्स में इस्तेमाल होने वाली गोलियां व अन्य विस्फोटक पर चीनी तकनीक से हार्ड स्टील कोर की परत चढ़ाई जा रही है. इससे गोलियों में भेदने की क्षमता बढ़ जाती है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर के दौरान चार आतंकी मारे गए हैं. मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर घटना पर प्रेस वार्ता करते हुए आईजी विजय कुमार ने बताया कि गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान घायल भी हुआ है. आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा हो गया है और हालात नियंत्रण में हैं.

IG विजय कुमार ने दी जानकारी

आईजी कुमार ने बताया कि शोपियां के मनिहिल बातापुरा क्षेत्र में देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. टीम को पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जिले के मनिहिल बातापुरा क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देख उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ के चलते जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई. टीम ने चार आंतकियों तो मार गिराया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी ढेर, जवान घायल

उन्होंने बताया कि इस संयुक्त ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक एके-47 और तीन पिस्टल मिली हैं. विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में अब जो वाहन और जवान तैनात किए जा रहे हैं, उनमें सुरक्षा की एक परत और बढ़ा दी गई है. सामान्य तौर पर एके सीरीज राइफल्स में इस्तेमाल होने वाली गोलियां व अन्य विस्फोटक पर चीनी तकनीक से हार्ड स्टील कोर की परत चढ़ाई जा रही है. इससे गोलियों में भेदने की क्षमता बढ़ जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.