ETV Bharat / bharat

IFS दीपक मित्तल को PMO में बनाया गया OSD, संयुक्त सचिव रुद्र गौरव श्रेष्ठ को सेवा विस्तार - Joint Secretary Rudra Gaurav Shrestha

विपिन कुमार और निधि तिवारी को क्रमश: उप सचिव और अवर सचिव नियुक्त किया गया है. कुमार 2013 और तिवारी 2014 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.

Etv Bharat IFS Deepak Mittal made OSD in PMO
Etv Bharat IFS दीपक मित्तल को PMO में बनाया गया OSD
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के तीन अधिकारियों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल को पीएमओ में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है.

इसी तरह, विपिन कुमार, आईएफएस (2013) की तीन साल के कार्यकाल के लिए उप सचिव के रूप में नियुक्ति और निधि तिवारी, आईएफएस (2014) की प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन साल के कार्यकाल के लिए अवर सचिव के रूप में नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है.

  • IFS Deepak Mittal appointed OSD in Prime Minister's Office; IFS Vipin Kumar, IFS Nidhi Tewari, appointed at the Prime Minister's Office under various posts; Extension given to IFS Rudra Gaurav Shresth, as Joint Secretary, Prime Minister's Office pic.twitter.com/g4eSOKgRVg

    — ANI (@ANI) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा, एसीसी ने पीएमओ में संयुक्त सचिव रुद्र गौरव श्रेष्ठ के कार्यकाल में 9 फरवरी, 2023 से दो महीने की अवधि के लिए या मित्तल के ओएसडी के रूप में शामिल होने के तीन सप्ताह बाद तक के विस्तार को मंजूरी दे दी है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के तीन अधिकारियों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल को पीएमओ में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है.

इसी तरह, विपिन कुमार, आईएफएस (2013) की तीन साल के कार्यकाल के लिए उप सचिव के रूप में नियुक्ति और निधि तिवारी, आईएफएस (2014) की प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन साल के कार्यकाल के लिए अवर सचिव के रूप में नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है.

  • IFS Deepak Mittal appointed OSD in Prime Minister's Office; IFS Vipin Kumar, IFS Nidhi Tewari, appointed at the Prime Minister's Office under various posts; Extension given to IFS Rudra Gaurav Shresth, as Joint Secretary, Prime Minister's Office pic.twitter.com/g4eSOKgRVg

    — ANI (@ANI) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा, एसीसी ने पीएमओ में संयुक्त सचिव रुद्र गौरव श्रेष्ठ के कार्यकाल में 9 फरवरी, 2023 से दो महीने की अवधि के लिए या मित्तल के ओएसडी के रूप में शामिल होने के तीन सप्ताह बाद तक के विस्तार को मंजूरी दे दी है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Nov 25, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.