नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका का हवाला देते हुए कहा है कि ट्विटर (Twitter) को भारत के कॉपीराइट नियमों का पालन करना ही होगा. दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अमेरिकी डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (Digital Millennium Copyright Act of America) को लागू करने जा रहा है.
प्रसाद ने कहा कि यदि ट्विटर अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट को लागू करने जा रहा है तो आपको भारत के कॉपीराइट नियमों से भी अवगत होना होगा. ट्विटर यह नहीं कह सकता कि उसके रुख को अमेरिकी कानून के एकपक्षीय आकलन द्वारा नियंत्रित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट परोसने के मामले में ट्विटर की सफाई
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर कहा था कि पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामग्री को तत्काल हटाया जाए. साथ ही इस संदर्भ में उठाए गए कदमों के बारे में ट्विटर 10 दिनों के भीतर जानकारी दे.