नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की यही गति रही तो इस लड़ाई में वायरस की जीत हो जाएगी.
पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारत ने कोविड-19 टीकों की 5.9 करोड़ खुराक निर्यात की है. साथ ही, मैं निराश हूं कि हमने भारतीय नागरिकों को केवल तीन करोड़ खुराक ही अब तक दी है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देशवासियों के टीकाकरण को विस्तार देने में बुरी तरह विफल रही है.
चिदंबरम ने कहा, 'क्या इस बात पर किसी को आश्चर्य है कि संक्रमण की दर हर दिन तेजी से बढ़ रही है? इस दर से वायरस और टीकाकरण के बीच की दौड़ वायरस द्वारा जीती जाएगी.'
पढ़े- दिल्ली दंगा : उच्च न्यायालय ने तन्हा की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सरकार को मांग पर टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए और पूर्व-पंजीकरण सहित नौकरशाही से जुड़ी बाधाओं से छुटकारा पाना चाहिए.'