नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से भी इस संबंध में जवाब मांगा है. गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से जारी जवाब से भाजपा संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की भूमिका पर कई सवाल उठाये. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह आरोप लगाया और कहा की,राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी पूछा जाना चाहिए कि आईएसआई से संपर्क रखने वाला व्यक्ति पत्रकार बन कर आया और उप राष्ट्रपति के साथ मंच साझा किया. उस कार्यक्रम में एक केंद्रीय मंत्री भी बैठे थे. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि फर्जी पत्रकार को वीजा कैसे दिया गया.
-
BJP National Spokesperson Shri @gauravbh addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/3mP7ybLALT
— BJP (@BJP4India) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BJP National Spokesperson Shri @gauravbh addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/3mP7ybLALT
— BJP (@BJP4India) July 15, 2022BJP National Spokesperson Shri @gauravbh addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/3mP7ybLALT
— BJP (@BJP4India) July 15, 2022
यही नहीं गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि एक तरफ वायरस है और दूसरी तरफ सूर्य का तेज प्रकाश. सूर्य का तेज प्रकाश सारे वायरस को खत्म कर देता है और वही होगा. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर ,हामिद अंसारी चाहते, तो वो कह सकते थे कि उस व्यक्ति को कांफ्रेंस में न बुलाया जाए. उसके साथ वे मंच साझा करने से मना कर सकते थे. संवैधानिक पदों पर बैठे किसी व्यक्ति का कार्यक्रम होता है उसके प्रोटोकॉल के तहत उनका कार्यालय ये जानकारी लेता है कि उस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा.
ऐसे में क्या ये मानना सही नहीं होगा कि कांग्रेस चाहती थी कि पाकिस्तान का व्यक्ति भारत में घुसे और भारत की अखंडता को ठेस पहुंचाए? भाजपा ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि देश के दुश्मन देश के आईएसआई से संबंध वाले बहुरूपिए को बुलाकर मंच पर क्यों बैठे यूपीए के मंत्री और उपराष्ट्रपति, ये जवाब कांग्रेस को देश को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सही तो ये होगा की बीजेपी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब वो आधिकारिक तौर पर देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पढ़ें: असंसदीय भाषा : लोकसभा अध्यक्ष बोले, 'किसी भी शब्द पर पाबंदी नहीं, संकलन जारी'
जांच एजेंसी की पूछताछ होनी चाहिए लेकिन उन्हें देश को भी जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह मामला देश कि सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. और अभी तक कांग्रेस ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद से कैसे लड़ना है ये कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट से सीख रही थी. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की हामिद अंसारी जी कहते हैं कि मैंने आतंकवाद के विषय पर 11 दिसंबर 2010 एक कांफ्रेंस का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा कि क्या ये सत्य नहीं है कि इस तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित होता है तो उसकी क्लियरेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट के क्या बाद दी जाती है?
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की तस्वीर में दिख रहा है कि बीच में हामिद अंसारी जी बैठे हैं, उसी मंच पर पाकिस्तान का बहरूपिया पत्रकार, आईएसआई का एजेंट नुसरत मिर्जा भी बैठा है. जब पाकिस्तान से कोई आता है तो उसे 3 शहरों का वीजा दिया जाता है लेकिन उन्हें 7 शहरों का वीजा दिया गया था. क्या इंटेलिजेंस एजेंसी ने ये इनपुट वाइस प्रेसिडेंट कार्यालय को नहीं दिया था. आखिर हमीद अंसारी ने मंच साझा करने से मना क्यों नहीं किया? आज ये सवाल पूरा देश पूछ रहा है.
पढ़ें: संसद में अब नहीं बोल सकेंगे जुमलाजीवी, बालबुद्धि सांसद, जयचंद, शकुनी जैसे शब्द
गौरव भाटिया ने लगे हाथ, राहुल गांधी और पूर्व गृह मंत्री पर एक अन्य मामले में भी आरोप दोहरा दिए. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा की हमें ये भी पता चला है कि जब 26/11 को भारत में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें मेजर उन्नीकृष्णन शहीद हो गये थे उस समय राहुल गांधी सुबह 5 बजे तक पार्टी कर रहे थे और गृह मंत्री बंद गले का सूट बदल रहे थे.