ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बरामद आईईडी को सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 1:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में एक बड़ा हादसा टल गया. सक्रिय सुरक्षा बलों ने एक इलाके से एक आईईडी बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने उसे निष्क्रिय कर दिया.

IED recovered from Sopore in Baramulla district jammu and kashmir
जम्मू-कश्मीर के बारामूला से आईईडी बरामद

बारामूला: रक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का मंगलवार को पता लगाया. बाद में सुरक्षा बलों ने उसे निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का सुबह पता लगाया.

आईईडी निष्क्रिय

आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ करती है. अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में घरेलू प्रदूषण से हर साल 3000 से ज्यादा लोगों की मौत

इससे पहले 6 दिसंबर को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मंगलवार को शोपियां जिले के शिरमल गांव में सुरक्षाबलों ने एक आईईडी बरामद किया. स्थानीय पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने आईईडी बरामद किया. आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बाद में दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया.'

बारामूला: रक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का मंगलवार को पता लगाया. बाद में सुरक्षा बलों ने उसे निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का सुबह पता लगाया.

आईईडी निष्क्रिय

आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ करती है. अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में घरेलू प्रदूषण से हर साल 3000 से ज्यादा लोगों की मौत

इससे पहले 6 दिसंबर को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मंगलवार को शोपियां जिले के शिरमल गांव में सुरक्षाबलों ने एक आईईडी बरामद किया. स्थानीय पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने आईईडी बरामद किया. आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बाद में दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया.'

Last Updated : Dec 13, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.