श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने जिले के हंदवाड़ा इलाके के उदिपुरा में सड़क किनारे आतंकवादियों द्वारा लगाया गया एक आईईडी बरामद किया.
अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या करने वाला हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी आज आतंकियों की गोली से मारा गया. पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया था. इमरान ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक कर उनकी हत्या की थी.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों के नरसंहार के दौरान सत्ता में कौन था: मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के शोपियां में हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया. गिरफ्तार इमरान बशीर शोपियां मुठभेड़ में मारा गया. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये हैं. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि दो मजदूरों की हत्या के मामले में मंगलवार को आतंकी इमरान बशीर को पकड़ा था.