श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने बिछाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को डिफ्यूज कर दिया. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को कुलगाम जिले के शूरत गांव में एक संदिग्ध वस्तु दिखी.
पुलिस ने कहा कि वह संदिग्ध चीज आईईडी निकली, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया, नहीं तो किसी हादसे के होने की संभावना थी.
पढ़ें- नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों और वीआईपी रैलियों की गाड़ियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों व राजमार्गों पर आईईडी बिछाई जाती है.