श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया. अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा तहसील के भाटपोरा गांव में सोमवार सुबह बीएसएफ की एक रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने आईईडी का पता लगाया गया. आईईडी को एक सड़क पुलिया के नीचे छिपाया गया था. बीएसएफ को इसकी खबर मिलने के बाद आईईडी के सटीक स्थान का पता लगाया गया. इस कार्य के लिए बीएसएफ ने एक ड्रोन को लगाया गया था. अधिकारियों ने कहा, "आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया."
-
J&K | Border Security Force Kupwara recovered IED in a general area of Bhatpura village near a culvert at the Handwara*-Naogaon state highway today.
— ANI (@ANI) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | Border Security Force Kupwara recovered IED in a general area of Bhatpura village near a culvert at the Handwara*-Naogaon state highway today.
— ANI (@ANI) June 12, 2023J&K | Border Security Force Kupwara recovered IED in a general area of Bhatpura village near a culvert at the Handwara*-Naogaon state highway today.
— ANI (@ANI) June 12, 2023
गौरतलब है कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों और ऐसी सड़कों पर चलने वाले वीआईपी को लक्षित करने के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आईईडी लगाए जाते हैं. आतंकवादियों को इन आईईडी को ट्रिगर करने से रोकने के लिए, सड़कों और राजमार्गों को साफ करने और आतंकवादियों द्वारा लगाए गए किसी छिपे हुए विस्फोटक उपकरण का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों के आरओपी को सुबह होते ही बाहर भेजा जाता है.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के घर की तलाशी
पुलवामा में आइईडी बरामद : इससे पहले पुलवामा जिले में आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद भी किया गया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलवामा पुलिस ने अरगाम पुलवामा के रहने वाले आतंकी सहयोगी इशफाक अहमद वानी को पकड़कर और उसके खुलासे पर एक आईईडी (लगभग 5-6 किलोग्राम) बरामद कर एक बड़ी घटना को टाल दिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में कई अभियानों को अंजाम देकर आतंकियों को सफलतापूर्वक रोका गया है, जिसके चलते कई आतंकवादियों और उनके कमांडरों का सफाया हुआ है. जम्मू और कश्मीर में आतंक के इकोसिस्टम को ध्वस्त करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
(आईएएनएस)