पुलवामा: पुलिस और सुरक्षा बलों को एक गुप्त सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चौधरी बाग लिटर में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया है. पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए कदम उठाए. एक पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चौधरी बाग लिटर क्षेत्र में एक आईईडी पाया गया जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़
इससे पहले पिछले महीने 16 जून को पुलवामा में ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सड़क किनारे प्लांट की गई 15 किलो आईईडी बरामद की थी. इस मामले में आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि लिटर इलाके के अरमुल्लाह गांव में यह आईईडी प्लांट की गई थी. आईईडी को प्लास्टिक के बोरे में किसी कंटेनर में रखा गया था. उस दौराम भी बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया था.