श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आईईडी विस्फोट होने की खबर है. अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में यारीपोरा और कैमोह के बीच पड़ने वाले इलाके जियारत कैमोह-कादर रोड पर आईईडी विस्फोटक किया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस और सेना की एक टुकड़ी मौके पर पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.
बता दें कि इसके पहले श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार चौक पर एक संदिग्ध बैग मिला था जिसमें IED मिला था. सुरक्षा बलों ने इस इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया.
पढ़ें :- लावारिस बैग में मिला IED, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय