कांकेर/रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट (Explosion in landmine) से एसएसबी का जवान घायल हो गया है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के रावघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटकलबेड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जिससे इस घटना में एसएसबी के 33वीं बटालियन के जवान घायल हो गये हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोसरोंडा शिविर से एसएसबी के जवानों को गश्त में रवाना किया गया था. जवान जब पटकलबेड़ा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने नदी के दूसरे छोर से सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की. एसएसबी की एक टुकड़ी रावघाट रेल परियोजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में सर्चिंग पर निकली थी. दोपहर 12 बजे नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर नदी के दूसरे छोर से गोलियां दागनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से SSB के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे, 4 की हालत गंभीर
एसएसबी के 33 बटालियन का एक जवान जीपी चुरेन्द्र घायल बताया जा रहा है. इसके दाहिने पैर में चोट लगी है प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट और ताड़ोकी क्षेत्र में निर्माणाधीन दल्लीराजहरा (बालोद जिला)-रावघाट (कांकेर) रेलवे परियोजना की सुरक्षा के लिए वर्ष 2016 से एसएसबी के 33वीं और 28 वीं बटानिलयन को तैनात किया गया है.
5 घंटे के अंदर नक्सलियों ने दोबारा किया ब्लास्ट
वहीं 5 घंटे के बाद नक्सिलियों ने फिर उसी क्षेत्र में दोबारा आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. अब तक इस इलाके में हुए नक्सलियों के हमले में 3 जवान घायल हो चुके हैं.दूसरे हमले में घायल हुए जवानों का प्राथमिक उपचार के लिए अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है.
घायल जवानों के नाम
- पी चुरेंद्र
- योगेंद्र बलियार
- के शंकर