नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ICSE दसवीं क्लास की परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी गई है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं क्लास का रिजल्ट 17 जुलाई शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा. बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.
CISCE द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्रों का रिजल्ट टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें आंतरिक मूल्यांकन के अंक को भी जोड़ा जाएगा. बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने दसवीं क्लास टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2022 से लेकर 23 मई 2022 तक किया गया था. बता दें कि कोविड 19 के चलते इस वर्ष परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप