हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी सड़क पर डटे हुए हैं. चिलचिलाती धूप में पुलिस कर्मी अपना फर्ज निभा रहे हैं. फ्रंट लाइन पर मुस्तैद कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए समाज सेवी संगठन भी आगे आ रहे हैं. मंगलवार को शहर में मुस्तैदी से जुटे पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए आइसक्रीम बांटी गई.
कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए एक आइसक्रीम कंपनी ने यह कदम उठाया. हालांकि, कोरोना काल में कई दानदाता लोगों की विभिन्न प्रकार से सहायता प्रदान कर रहे हैं.
आइसक्रीम कंपनी के मैनेजर फ्रैंकलिन ने बताया कि लगातार जनता की सेवा कर रही पुलिस को कुछ ठंडक देने के इरादे से आइसक्रीम बांट रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके तहत हैदराबाद के 5 जोन में 83 चेक पोस्ट पर करीब 5,000 पुलिसकर्मियों के बीच आइसक्रीम का वितरण किया गया.
पढ़ें - जिंदगी बचाने में लगी भारतीय रेलवे ने ऑक्सीजन आपूर्ति का बनाया रिकॉर्ड