जयपुर. IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के बाद की तस्वीरें सामने आ गई है . जयपुर के पांच सितारा होटल में टीना डाबी (Dabi Pradeep Gawande Grand Couple reception ) और प्रदीप गवांडे की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन चल रहा है. इस समारोह में मुख्य सचिव उषा शर्मा समेत कई आईएएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारी पहुंचे हैं. रिसेप्शन के दौरान राजस्थान ही नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई और यूपी से भी कई ब्यूरोक्रेट्स पहुंचे.
सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहीं आईएएस टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप गवांडे (Tina Dabi On Social Media) की शादी 20 अप्रैल को परिवार वालों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई थी. ग्रेंड रिसेप्शन में राजस्थान के साथ ही दूसरे राज्यों के कई ब्यूरोक्रेट शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ी को आशीर्वाद दिया. लिस्ट में नौकरशाह और राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं. सीएम गहलोत के अलावा इस शानदार रिसेप्शन में कुछ केन्द्रीय मंत्रियों के भी शिरकत करने की जानकारी मिली है.
90 होटल रूम बुक: गवांडे कपल ने दूसरे राज्यों से आए अपने मेहमानों का भी खास ख्याल रखा है. जानकारों की माने तो शादी में आने वाले मेहमानों के लिए इसी होटल में 70 रूम बुक किए गए हैं. इसके अलावा दो अन्य होटलों में भी 10-10 कमरे बुक किए हैं. माना जा रहा है कि शादी में अन्य राज्यों के आईएएस आईपीएस और आईआरएस शामिल होंगे.
बहन रिया के दोस्त भी पहुंचे: अपनी बहन के इस खास दिन की तैयारी छोटी बहन रिया डाबी ने भी की है. राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी अपने दोस्तों के साथ फंक्शन को इन्जॉय करेंगी. इस ग्रैण्ड फंक्शन (Dabi reception in Hotel Holiday Inn) में शामिल होने के लिए रिया के कुछ दोस्त जयपुर गुरुवार को ही पहुंच चुके हैं. रिया मसूरी में ट्रेनिंग कर रही है. माना जा रहा है कि उनके बैचमेट (आईएएस) भी इस शादी में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-IAS टॉपर टीना डाबी का ग्लैमरस लुक, खूबसूरती में नहीं किसी एक्ट्रेस से कम
यही होटल क्यों?: डाबी गवांडे ने आखिर इस होटल को क्यों चुना? इस होटल (Dabi reception in Hotel Holiday Inn) की खूबियां कई हैं. ये पॉश इलाके में है. यहां से कुछ दूरी पर ही मंत्रियों और विधायकों के आवास हैं, 3 किलोमीटर की दूरी पर सभी ब्यूरोक्रेट्स के बंगले भी हैं. इस होटल से एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन भी नजदीक है. नेचुरल ग्रीनरी इस होटल की सबसे बड़ी खासियत है. इसके साथ फ्री वाई-फाई, इनसाइड और आउटडोर स्वीमिंग पूल, कॉकटेल लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर जैसी तमाम पांच सितारा सुविधाएं इसे खास बनाती हैं.
कुजिन है खास: सूत्रों की माने तो ग्रैंड रिसेप्शन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. होटल के पीछे वाले हिस्से में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा. ये ओपन ग्राउंड है. बताया जा रहा है कि 500 मेहमानों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. खाने में मराठी और राजस्थानी व्यंजनों (Maharashtrian Cuisine In Dabi Marriage) को प्राथमिकता दी गई है. साथ ही साउथ इंडियन डिश भी शामिल की गई हैं.