नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से जीवनदायी ऑक्सीजन, प्लाज्मा आदि की कमी हो गई. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने उपकरण दान कर दिए हैं तो कुछ मरीजों को कोविड के इलाज के लिए अस्पताल और बिस्तर खोजने में मदद कर रहे हैं. इनमें से आईएएस व अभिनेता दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह एक हैं. जिन्होंने कोविड मामलों को देखते हुए जरूरतमंद मरीज को परेशानी मुक्त प्लाज्मा प्रदान करने के लिए 'यूनाइटेड बाय ब्लड' नामक एक पोर्टल लॉन्च किया. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने गुरुवार को 'ऑक्सीटैक्सी' पोर्टल लॉन्च किया. इसके जरिए दिल्ली-एनसीआर में में ऑक्सीजन की मुफ्त होम डिलीवरी प्रदान करेंगे.
ईटीवी भारत के साथ एक साक्षात्कार में सिंह ने कहा, 'इन दिनों हमारे पास प्लाज्मा दान से संबंधित काफी सूचनाएं हैं जिसमें लोगों को प्लाज्मा, प्लाज्मा दाताओं की सख्त जरुरत है लेकिन वे उन्हें खोज पाने में असमर्थ हैं. इसी वजह से हमने यूनाइटेड बाय ब्लड नाम से पोर्टल शुरू किया. इसके जरिए दाताओं का प्राप्तकर्ताओं से सीधा संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यदि दाता किसी विशेष स्थान पर उपलब्ध है, तो स्वयंसेवक वहां जाकर प्लाज्मा लाकर प्राप्तकर्ता को मुहैया कराते है, यह सेवा मुफ्त होती है.
पढ़ें - सरकार ने राज्यों से बैंक, बीमा कर्मचारियों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगाने को कहा
उन्होंने कहा कि हम दाताओं की संख्या के बारे में जानकारी प्रदर्शित नहीं करते हैं लेकिन आवश्यकतानुसार मिलान करने के बाद संपर्क साझा करते हैं. उन्होंने बताया कि पोर्टल की खासियत यह है कि यह प्राप्तकर्ता को सीधे दाताओं से संपर्क करने, बातचीत करने की सुविधा मिलती है जिससे वह अपने समय और सुविधा के आधार पर प्राप्तकर्ता से अस्पताल आदि में दाता से मिल सकता है.
अभिषेक ने ईटीवी भारत को बताया कि इस पोर्टल से दाता भी सक्रिय रूप से प्लाज्मा प्राप्तकर्ताओं से बात कर सकते हैं, जो अन्य किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. यदि कोई व्यक्ति प्लाज्मा दान करना चाहता है तो वह रोगी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहेगा, इसलिए हम उस तरह की संतुष्टि प्रदान करने पर काम कर रहे हैं.
इस बीच, चूंकि दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडरों, सांद्रता आदि की कमी से जूझ रहा है. फलस्वरुप लोगों का जीवन बचाने के लिए यूनाइटेड बाय ब्लड ने संकट की इस घड़ी में दिल्ली -एनसीआर के निवासियों को मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए बिना किसी डिलीवरी शुल्क के 'ऑक्सीटैक्सी' पोर्टल लान्च किया है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में फैली तबाही को ध्यान में रखते हुए, ऑक्सीटैक्सी उन सभी लोगों के लिए एक वरदान है, जो जरूरतमंद हैं, क्योंकि मुफ्त ऑक्सीजन प्रदान करने के अलावा, सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि लोग घर पर सुरक्षित और स्वस्थ रहें.
पढ़ें - कोरोना क्या ना दिखाए, इस शहर में अंतिम संस्कार के लिए होगी ऑनलाइन बुकिंग
यह पूछे जाने पर कि कोई आसानी से सेवा का लाभ कैसे उठा सकता है, अभिषेक ने कहा, हमने ऑक्सीटैक्सी पोर्टल लॉन्च किया है, जो एक मुफ्त ऑक्सीजन होम डिलीवरी सेवा है. यह सेवा उन चुनिंदा लोगों के लिए शुरू की गई है, जिन्हें विभिन्न कारणों से रिफिलिंग केंद्रों पर आने में कठिनाई होती है. हम उन्हें उनके स्थान पर मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराते हैं. यहां तक कि सिलेंडर रिफिल के लिए भी कोई पैसा नहीं लिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है और अब तक हमने 45 सिलेंडर वितरित किए हैं.
उन्होंने कहा कि सेवा का लाभ लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है. इसके लिए यूनाइटेड बाय ब्लड पर लॉग इन करने के बाद ऑक्सीजन स्तर, डॉक्टर के नुस्खे सहित आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म भरना होगा. इस पर हम ऑक्सीटैक्सी ड्राइवर ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरते हैं और भरे हुए सिलेंडरों को संबंधित स्थानों पर पहुंचाते हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 10 हजार से कम व 8,506 नए केस सामने आए हैं.इस तरह कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 13,80,981 हो गई है. इससे पहले यहां गुरुवार को 10,489 और बुधवार को 13,287 मामले दर्ज किए गए थे.