ETV Bharat / bharat

रेप मामला : पुलिस को वायुसेना अधिकारी से पूछताछ करने की अनुमति मिली - भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुक

कोयंबटूर की एक अदालत ने पुलिस को महिला सहयोगी से बलात्कार के आरोपी भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुक से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. हालांकि, अमितेश भारतीय वायुसेना की हिरासत में ही रहेंगे.

वायुसेना अधिकारी रेप मामला
वायुसेना अधिकारी रेप मामला
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:48 AM IST

कोयंबटूर : तमिलनाडु पुलिस को कोयंबटूर की एक जिला अदालत ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुक से पूछताछ करने की शनिवार को अनुमति दे दी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट पर एक महिला सहयोगी से बलात्कार का आरोप है.

पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश को गिरफ्तार किया था. लेकिन अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत से भारतीय वायुसेना की हिरासत में सौंप दिया था.

जिसके बाद शहर की पुलिस ने एक पुनरीक्षण याचिका दाखिल कर जांच पूरी करने के लिए आरोपी को हिरासत में देने का अनुरोध किया था क्योंकि बलात्कार पीड़िता ने शहर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने बताया कि प्रधान अतिरिक्त जिला न्यायालय ने पुलिस को भारतीय वायुसेना की हिरासत में रहते हुए हरमुक से पूछताछ करने की अनुमति दी है. न्यायालय ने पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए भारतीय वायुसेना को अग्रिम सूचना देने का निर्देश दिया.

हरमुक को एक महिला सहकर्मी से 10 सितंबर को बलात्कार करने के आरोप में 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी, जिसने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी उसकी शिकायतों पर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं और इसलिए उसने शहर के पुलिस आयुक्त से संपर्क किया. पुलिस अधिकारी ने थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जिसके बाद हरमुक को गिरफ्तार कर लिया गया और वह पुलिस हिरासत में था.

यह भी पढ़ें- नांगल रेप केस : राहुल गांधी के खिलाफ FIR मामले में कोर्ट ने पूछा- याचिका सुनवाई योग्य कैसे है?

वायुसेना अधिनियम का हवाला देते हुए, वायुसेना के अधिकारियों ने कोर्ट मार्शल करने के लिए आरोपी को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया. इसके बाद स्थानीय अदालत ने आदेश दिया कि उन्हें भारतीय वायुसेना को सौंप दिया जाए.

इसके बाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी की हिरासत वापस लेने के लिए पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी.

(पीटीआई-भाषा)

कोयंबटूर : तमिलनाडु पुलिस को कोयंबटूर की एक जिला अदालत ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुक से पूछताछ करने की शनिवार को अनुमति दे दी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट पर एक महिला सहयोगी से बलात्कार का आरोप है.

पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश को गिरफ्तार किया था. लेकिन अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत से भारतीय वायुसेना की हिरासत में सौंप दिया था.

जिसके बाद शहर की पुलिस ने एक पुनरीक्षण याचिका दाखिल कर जांच पूरी करने के लिए आरोपी को हिरासत में देने का अनुरोध किया था क्योंकि बलात्कार पीड़िता ने शहर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने बताया कि प्रधान अतिरिक्त जिला न्यायालय ने पुलिस को भारतीय वायुसेना की हिरासत में रहते हुए हरमुक से पूछताछ करने की अनुमति दी है. न्यायालय ने पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए भारतीय वायुसेना को अग्रिम सूचना देने का निर्देश दिया.

हरमुक को एक महिला सहकर्मी से 10 सितंबर को बलात्कार करने के आरोप में 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी, जिसने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी उसकी शिकायतों पर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं और इसलिए उसने शहर के पुलिस आयुक्त से संपर्क किया. पुलिस अधिकारी ने थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जिसके बाद हरमुक को गिरफ्तार कर लिया गया और वह पुलिस हिरासत में था.

यह भी पढ़ें- नांगल रेप केस : राहुल गांधी के खिलाफ FIR मामले में कोर्ट ने पूछा- याचिका सुनवाई योग्य कैसे है?

वायुसेना अधिनियम का हवाला देते हुए, वायुसेना के अधिकारियों ने कोर्ट मार्शल करने के लिए आरोपी को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया. इसके बाद स्थानीय अदालत ने आदेश दिया कि उन्हें भारतीय वायुसेना को सौंप दिया जाए.

इसके बाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी की हिरासत वापस लेने के लिए पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.