ETV Bharat / bharat

भारतीय वायुसेना, नौसेना और अमेरिकी नौसेना रोनाल्ड रीगन का संयुक्त अभ्यास - Indian Naval Ships

भारतीय वायु सेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना रोनाल्ड रीगन के साथ अभ्यास में भाग ले रही हैं.

भारतीय नौसेना के जहाज
भारतीय नौसेना के जहाज
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना रोनाल्ड रीगन के साथ अभ्यास में भाग ले रही हैं. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के पोत कोच्चि और तेग के साथ-साथ P8आई समुद्री निगरानी विमान का बेड़ा और मिग 29के जेट अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज (Indian Naval Ships) कोच्चि और तेग के साथ-साथ P8I और मिग 29K विमान आज और कल जून को हिंद महासागर क्षेत्र के माध्यम से अपने पारगमन के दौरान यूएस नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (US Navy Carrier Strike Group) रोनाल्ड रीगन (Ronald Reagan )के साथ एक पैसेज अभ्यास में भाग ले रहे हैं.

पढ़ें - भारत के राष्ट्रपति पहली बार करेंगे ट्रेन यात्रा, लखनऊ तक जाएगी उनकी प्रेसीडेंशियल ट्रेन

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि अमेरिकी नौसेना रोनाल्ड रीगन के साथ भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना का अभ्यास चल रहा है. अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेने, भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना द्वारा एक संयुक्त फ्लाईपास्ट ( joint flypast) निष्पादित किया जाएगा.

इस बीच एक मिग 29K विमान ने हिंद महासागर क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप रोनाल्ड रीगन के साथ परिचालन के लिए गोवा से उड़ान भरी.

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना रोनाल्ड रीगन के साथ अभ्यास में भाग ले रही हैं. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के पोत कोच्चि और तेग के साथ-साथ P8आई समुद्री निगरानी विमान का बेड़ा और मिग 29के जेट अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज (Indian Naval Ships) कोच्चि और तेग के साथ-साथ P8I और मिग 29K विमान आज और कल जून को हिंद महासागर क्षेत्र के माध्यम से अपने पारगमन के दौरान यूएस नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (US Navy Carrier Strike Group) रोनाल्ड रीगन (Ronald Reagan )के साथ एक पैसेज अभ्यास में भाग ले रहे हैं.

पढ़ें - भारत के राष्ट्रपति पहली बार करेंगे ट्रेन यात्रा, लखनऊ तक जाएगी उनकी प्रेसीडेंशियल ट्रेन

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि अमेरिकी नौसेना रोनाल्ड रीगन के साथ भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना का अभ्यास चल रहा है. अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेने, भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना द्वारा एक संयुक्त फ्लाईपास्ट ( joint flypast) निष्पादित किया जाएगा.

इस बीच एक मिग 29K विमान ने हिंद महासागर क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप रोनाल्ड रीगन के साथ परिचालन के लिए गोवा से उड़ान भरी.

Last Updated : Jun 23, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.