गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force-IAF) की ओर से 89वीं वर्षगांठ आठ अक्टूबर को मनायी जाएगी. इस मौके के लिए वायुसेना ने बुधवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस (Hindon Air Base) पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायु सेना दिवस परेड-सह-स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन विभिन्न विमानों द्वारा शानदार हवाई प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे.
पढ़ें : एयर शो: डल झील पर वायुवीरों का शौर्य प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि हवाई प्रदर्शन की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी. प्रतिष्ठित आकाश गंगा टीम (Akash Ganga Team) के स्काई डाइवर्स एएन-32 विमान (AN-32 aircraft) से उतरेंगे. फ्लाईपास्ट में हेरिटेज एयरक्राफ्ट, आधुनिक परिवहन विमान और फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान शामिल होंगे. समारोह का समापन मंत्रमुग्ध कर देने वाले एरोबेटिक डिस्प्ले के साथ सुबह 10:52 बजे होगा.