ETV Bharat / bharat

सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान - सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने सिंगापुर से विमान के जरिए क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक मंगाए हैं.

क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान
क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत सरकार ने सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक मंगाए हैं.

शनिवार शाम साढ़े चार बजे सी-17 विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर उतरा. सिंगापुर से ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लाए गए हैं.

क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान

कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए स्टील प्लांटों से मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों में ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से मंगाई जा रही है, वहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने भी मोर्चा संभाला है.

शनिवार को वायुसेना का सी-17 विमान गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. इस विमान पर क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लोड किए गए. क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक लेकर शाम साढ़े चार बजे विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर उतरा.

क्रायोजेनिक कंटेनर को लिक्विड सिलेंडर भी कहा जाता है. इन्हें खासतौर पर लिक्विफाइट गैस के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज के लिए डिजाइन किया जाता है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने मेडिकल ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को विमान के जरिए फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचाया था.

पढ़ें- ओडिशा ने 24 घंटे में 250 टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन अन्य राज्यों में भेजी

तेलंगाना के नौ खाली ऑक्सीजन टैंकरों को ओडिशा ले जाया गया था, ताकि कोविड मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को आपूर्ति के लिए राज्य में ऑक्सीजन लाई जा सके. भारतीय वायु सेना (IAF) के दो सी -17 विमानों का इस्तेमाल हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से टैंकरों को एयरलिफ्ट करने के लिए किया गया था.

नई दिल्ली : अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत सरकार ने सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक मंगाए हैं.

शनिवार शाम साढ़े चार बजे सी-17 विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर उतरा. सिंगापुर से ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लाए गए हैं.

क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान

कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए स्टील प्लांटों से मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों में ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से मंगाई जा रही है, वहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने भी मोर्चा संभाला है.

शनिवार को वायुसेना का सी-17 विमान गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. इस विमान पर क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक के चार कंटेनर लोड किए गए. क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक लेकर शाम साढ़े चार बजे विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर उतरा.

क्रायोजेनिक कंटेनर को लिक्विड सिलेंडर भी कहा जाता है. इन्हें खासतौर पर लिक्विफाइट गैस के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज के लिए डिजाइन किया जाता है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने मेडिकल ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को विमान के जरिए फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचाया था.

पढ़ें- ओडिशा ने 24 घंटे में 250 टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन अन्य राज्यों में भेजी

तेलंगाना के नौ खाली ऑक्सीजन टैंकरों को ओडिशा ले जाया गया था, ताकि कोविड मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को आपूर्ति के लिए राज्य में ऑक्सीजन लाई जा सके. भारतीय वायु सेना (IAF) के दो सी -17 विमानों का इस्तेमाल हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से टैंकरों को एयरलिफ्ट करने के लिए किया गया था.

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.