ETV Bharat / bharat

काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विशेष विमान - c 17 evacuates Indians

अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच काबुल से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का सिलसिला जारी है. ताजा घटनाक्रम में आज भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा. वायुसेना का विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचा है. यहां सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.

वायुसेना का विशेष विमान
वायुसेना का विशेष विमान
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 12:14 PM IST

नई दिल्ली : काबुल पर एक सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक सैन्य परिवहन विमान ने काबुल से 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को वहां से निकाला.

काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विशेष विमान

इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान में 87 अन्य भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को शनिवार को काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे ले जाया गया और यह समूह रविवार तड़के वहां से एअर इंडिया के एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा.

इस बीच, अमेरिका और नाटो के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाए गए 135 लोगों का एक समूह भी भारत पहुंचा. ऐसा बताया जा रहा है कि काबुल से दोहा लाए गए भारतीय अफगानिस्तान स्थित कई विदेशी कंपनियों के कर्मी हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'भारतीयों की निकासी जारी है. भारत के 107 नागरिकों समेत 168 यात्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काबुल से दिल्ली लाए जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि विमान में कई बड़े सिख नेता भी हैं.

यह भी पढ़ें- IC-814 विमान के कैप्टन बोले- काबुल एयरपोर्ट की तस्वीर कंधार की याद दिलाती है

बागची ने देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. एआई1956 विमान ताजिकिस्तान से कुल 87 भारतीयों को नयी दिल्ली ला रहा है. दो नेपाली नागरिकों को भी लाया जा रहा है. इसमें दुशाम्बे में स्थित भारत के दूतावास ने सहायता की. लोगों को निकालने के लिए और उड़ानों का प्रबंधन किया जाएगा.'

अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच काबुल से भारत लाए जा रहे लोग
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच काबुल से भारत लाए जा रहे लोग

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : काबुल पर एक सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक सैन्य परिवहन विमान ने काबुल से 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को वहां से निकाला.

काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विशेष विमान

इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान में 87 अन्य भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को शनिवार को काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे ले जाया गया और यह समूह रविवार तड़के वहां से एअर इंडिया के एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा.

इस बीच, अमेरिका और नाटो के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाए गए 135 लोगों का एक समूह भी भारत पहुंचा. ऐसा बताया जा रहा है कि काबुल से दोहा लाए गए भारतीय अफगानिस्तान स्थित कई विदेशी कंपनियों के कर्मी हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'भारतीयों की निकासी जारी है. भारत के 107 नागरिकों समेत 168 यात्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काबुल से दिल्ली लाए जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि विमान में कई बड़े सिख नेता भी हैं.

यह भी पढ़ें- IC-814 विमान के कैप्टन बोले- काबुल एयरपोर्ट की तस्वीर कंधार की याद दिलाती है

बागची ने देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. एआई1956 विमान ताजिकिस्तान से कुल 87 भारतीयों को नयी दिल्ली ला रहा है. दो नेपाली नागरिकों को भी लाया जा रहा है. इसमें दुशाम्बे में स्थित भारत के दूतावास ने सहायता की. लोगों को निकालने के लिए और उड़ानों का प्रबंधन किया जाएगा.'

अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच काबुल से भारत लाए जा रहे लोग
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच काबुल से भारत लाए जा रहे लोग

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Aug 22, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.