ETV Bharat / bharat

अगले दो साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करता रहूंगा: येदियुरप्पा - कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने वह शेष दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य के विकास के लिये काम करते रहेंगे और भाजपा आलाकमान द्वारा उनपर भरोसा दिखाए जाने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:08 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें हटाने से इनकार के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान ने उन्हें 'और मजबूती' प्रदान की है और वह शेष दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य के विकास के लिये काम करते रहेंगे.

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि भाजपा आलाकमान द्वारा उनपर भरोसा दिखाए जाने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.

येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा है कि (नेतृत्व परिवर्तन का) कोई सवाल ही नहीं है...येदियुरप्पा अगले दो साल तक (मुख्यमंत्री) रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. ऐसे में इसका सवाल ही पैदा नहीं होता.'

जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट किया जा चुका है कि येदियुरप्पा शेष दो वर्ष तक बने रहेंगे और सभी के सहयोग से मैं राज्य के विकास व यात्रा पर ध्यान केंद्रित करूंगा, और अच्छा काम करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करूंगा.'

पढ़ें - भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने तिरुमाला मंदिर का किया दौरा

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच भाजपा के राज्य के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री बदलने से इनकार करते हुए कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें हटाने से इनकार के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान ने उन्हें 'और मजबूती' प्रदान की है और वह शेष दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य के विकास के लिये काम करते रहेंगे.

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि भाजपा आलाकमान द्वारा उनपर भरोसा दिखाए जाने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.

येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा है कि (नेतृत्व परिवर्तन का) कोई सवाल ही नहीं है...येदियुरप्पा अगले दो साल तक (मुख्यमंत्री) रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. ऐसे में इसका सवाल ही पैदा नहीं होता.'

जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट किया जा चुका है कि येदियुरप्पा शेष दो वर्ष तक बने रहेंगे और सभी के सहयोग से मैं राज्य के विकास व यात्रा पर ध्यान केंद्रित करूंगा, और अच्छा काम करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करूंगा.'

पढ़ें - भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने तिरुमाला मंदिर का किया दौरा

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच भाजपा के राज्य के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री बदलने से इनकार करते हुए कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.