हैदराबाद: देश में कोरोना के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, तेलंगाना में इस दौरान काटे गए ट्रैफिक चालानों पर भी इसका असर पड़ा. कोरोना काल के समय राज्य में काफी भारी-भरकम चालान काटे गए, लेकिन उनका भुगतान कम हुआ. इस बात का संज्ञान लेते हुए तेलंगाना पुलिस ने जुर्माने में छूट देने का फैसला किया है. पांच साल पहले भी पुलिस ने 50 फीसदी छूट पर लंबित चालानों का भुगतान करने की पेशकश की थी. इसके बाद से वाहन चालक बार-बार छूट का मामला सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक पुलिस के संज्ञान में ला चुके हैं, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने इस पर विचार कर कार्रवाई की.
बता दें, राज्य में कुल ट्रैफिक जुर्माना करीब 1250 करोड़ रुपये है. पिछले साल 2021 में पूरे राज्य में ₹870 करोड़ के ट्रैफिक चालान काटे गए थे. इससे पहले 2020 में यह आंकड़ा ₹672 करोड़ और 2019 में यह जुर्माना ₹414 करोड़ था. पुलिस अधिकारियों ने पाया कि लगभग 90 प्रतिशत मोटर चालकों पर ये जुर्माने एक बोझ बन गए हैं. पुलिस विभाग मोटर चालकों पर लगाए गए चालान की वसूली के लिए सब्सिडी योजना 1 मार्च से लागू करेगी. बता दें, वाहन चालक अपने बकाया भुगतान ट्रैफिक ई-चालान वेबसाइट, ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट या सीधे ट्रैफिक पुलिस स्टेशन से कर सकते हैं. मोटर चालकों को उनके लंबित चालान का भुगतान करने के लिए अधिकारी सॉफ्टवेयर में भी बदलाव कर रहे हैं. लोक अदालत का विकल्प 1 मार्च से वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. अधिकारियों का कहना है कि एक बार जब आप इस विकल्प को चुन लेते हैं तो आपको अपने चालान पर छूट मिल जाएगी और आपको शेष राशि का भुगतान करना होगा.
पढ़ें: वाहन चालकों को चालान में भारी छूट : तेलंगाना पुलिस
हैदराबाद और रचकोंडा कमिश्नरी के तहत 1 मार्च से ट्रैफिक चालानों पर छूट लागू होगी. यातायात अधिकारियों ने कहा कि दो दिनों में छूट की कीमतों पर फैसला किया जाएगा. दोपहिया और ऑटो पर 75% की छूट मिल सकती है. वहीं, आरटीसी बसों पर 70 प्रतिशत की छूट, कारों और अन्य भारी वाहनों पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा सकती है. यह छूट एक मार्च से 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी.