ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के गंगानगर में पुलिस का तलाशी अभियान, 78 दुपहिया वाहन जब्त

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 11:26 AM IST

हैदराबाद पुलिस ने गंगानगर में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 78 दुपहिया वाहन और अन्य चीजें जब्त की गईं.

Hyderabad police conducted cordon search op in Ganganagar 78 two wheelers and other things seized
Etv Bharatहैदराबाद के गंगानगर में पुलिस का तलाशी अभियान, 78 दुपहिया वाहन जब्त

हैदराबाद: अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बीती रात गंगानगर इलाके में एक अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बगैर दस्तावेज के दुपहिया वाहन जब्त किए. वहीं, 20 हजार रुपये नकद बरामद किये. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • Hyderabad | We conducted cordon & search op in Ganganagar area at 2 am. 78 two-wheelers & 2 three-wheelers without documents, 9 mobile phones, Rs20,000 cash seized. 14 rowdy sheeters roaming in graveyards, 17 suspect sheeters, people playing cards taken in custody: South Zone DCP pic.twitter.com/iZW3hB1QHD

    — ANI (@ANI) December 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ जोन के डीसीपी के अनुसार गंगानगर इलाके में एक अभियान चलाया गया. इस दौरान जिसमें 78 दुपहिया वाहन 2 तिपहिया वाहन, 9 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद जब्त किये गए. इस दौरान कब्रिस्तान में घूम रहे कई उपद्रवियों और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

हैदराबाद: अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बीती रात गंगानगर इलाके में एक अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बगैर दस्तावेज के दुपहिया वाहन जब्त किए. वहीं, 20 हजार रुपये नकद बरामद किये. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • Hyderabad | We conducted cordon & search op in Ganganagar area at 2 am. 78 two-wheelers & 2 three-wheelers without documents, 9 mobile phones, Rs20,000 cash seized. 14 rowdy sheeters roaming in graveyards, 17 suspect sheeters, people playing cards taken in custody: South Zone DCP pic.twitter.com/iZW3hB1QHD

    — ANI (@ANI) December 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ जोन के डीसीपी के अनुसार गंगानगर इलाके में एक अभियान चलाया गया. इस दौरान जिसमें 78 दुपहिया वाहन 2 तिपहिया वाहन, 9 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद जब्त किये गए. इस दौरान कब्रिस्तान में घूम रहे कई उपद्रवियों और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

Last Updated : Dec 3, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.