ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : 20.50 लाख रुपये में नीलाम हुआ माधापुर गणेश का लड्डू

गणेश चुतर्थी की धूम के बीच हैदराबाद के माधापुर (Madhapur) में 20.50 लाख रुपये में गणेश लड्डू की नीलामी की गई. वहीं शुक्रवार को बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी की जाएगी. अब ये देखना होगा कि वहां नीलामी में नया रिकॉर्ड बन पाता है या नहीं.

madhapur ganesh laddu
माधापुर गणेश का लड्डू
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:41 PM IST

हैदराबाद : इन दिनों पूरे देश में गणेश चुतर्थी की धूम है और इसी मौके पर गुरुवार को हैदराबाद में माधापुर (Madhapur) गणेश लड्डू को नीलामी में 20.50 लाख रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर बेचा गया. जबकि पिछले साल यहां के बालापुर गणेश लड्डू को 18.90 लाख रुपये में नीलाम किया गया था.

बता दें कि गणेश उत्सव का सबसे दिलचस्प हिस्सा लड्डू की नीलामी है. लेकिन जब नीलामी की बात आती है, तो सबसे पहली चीज जो सभी को याद रहती है, वह है बालापुर के लड्डू की कीमत. बालापुर लड्डू की कीमत हर साल बढ़ती ही जा रही है. हालांकि माधापुर के गणेश मंडप में हुई नीलामी में लड्डू की रिकॉर्ड कीमत मिली.

गणेश मूर्तियों का शुक्रवार को विर्सजन किया जाएगा. इसी क्रम में लड्डू नीलामी महा गणपति उत्सव में प्रमुख आयोजन है. नौ दिनों की पूजा-अर्चना के बाद कई जगहों पर भक्तों ने लड्डू लेने की होड़ होगी. हालांकि शहर के माधापुर माई होम भुजा अपार्टमेंट गणेश मंडपम में हुई नीलामी में लड्डू की रिकॉर्ड कीमत मिली. माय हाउस में रहने वाले सत्थिबाबू नाम के शख्स को 20.50 लाख रुपये में लड्डू की सबसे अधिक बोली लगाई. हालांकि गणेश उत्सव के दौरान शुक्रवार को होने वाली बालापुर लड्डू नीलामी पर सबका ध्यान है. सवाल यह है कि इस साल बालापुर के लड्डू कीमत क्या माधापुर के लड्डू के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु में 1.59 लाख गणेश प्रतिमा विसर्जित, येदियुर झील में अब विसर्जन पर रोक

हैदराबाद : इन दिनों पूरे देश में गणेश चुतर्थी की धूम है और इसी मौके पर गुरुवार को हैदराबाद में माधापुर (Madhapur) गणेश लड्डू को नीलामी में 20.50 लाख रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर बेचा गया. जबकि पिछले साल यहां के बालापुर गणेश लड्डू को 18.90 लाख रुपये में नीलाम किया गया था.

बता दें कि गणेश उत्सव का सबसे दिलचस्प हिस्सा लड्डू की नीलामी है. लेकिन जब नीलामी की बात आती है, तो सबसे पहली चीज जो सभी को याद रहती है, वह है बालापुर के लड्डू की कीमत. बालापुर लड्डू की कीमत हर साल बढ़ती ही जा रही है. हालांकि माधापुर के गणेश मंडप में हुई नीलामी में लड्डू की रिकॉर्ड कीमत मिली.

गणेश मूर्तियों का शुक्रवार को विर्सजन किया जाएगा. इसी क्रम में लड्डू नीलामी महा गणपति उत्सव में प्रमुख आयोजन है. नौ दिनों की पूजा-अर्चना के बाद कई जगहों पर भक्तों ने लड्डू लेने की होड़ होगी. हालांकि शहर के माधापुर माई होम भुजा अपार्टमेंट गणेश मंडपम में हुई नीलामी में लड्डू की रिकॉर्ड कीमत मिली. माय हाउस में रहने वाले सत्थिबाबू नाम के शख्स को 20.50 लाख रुपये में लड्डू की सबसे अधिक बोली लगाई. हालांकि गणेश उत्सव के दौरान शुक्रवार को होने वाली बालापुर लड्डू नीलामी पर सबका ध्यान है. सवाल यह है कि इस साल बालापुर के लड्डू कीमत क्या माधापुर के लड्डू के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु में 1.59 लाख गणेश प्रतिमा विसर्जित, येदियुर झील में अब विसर्जन पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.