ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : हैकर ने भुगतान गेटवे से 52.9 लाख रुपये की हेराफेरी की - hyderabad gateway platform fraud news

भुगतान संबंधी एक गेटवे प्लेटफार्म का डाटाबेस हैक कर कथित रूप से 52.9 लाख रुपये की हेराफेरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा लिया. तेलंगाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Hyderabad: Hacker arrested for stealing nearly Rs 53 lakh
हैदराबाद : हैकर ने भुगतान गेटवे से 52.9लाख रूपये की हेराफेरी की
author img

By

Published : May 12, 2022, 12:34 PM IST

Updated : May 12, 2022, 5:05 PM IST

हैदराबाद : भुगतान संबंधी एक गेटवे प्लेटफार्म का डाटाबेस हैक कर कथित रूप से 52.9 लाख रुपये की हेराफेरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा लिया. तेलंगाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 28 वर्षीय इस आरोपी का एक अन्य सुरक्षासंबंधी हैकर की मदद से पता लगाया गया. जिसके बाद उसे पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से पकड़ा गया.

पढ़ें : महिला ने फिल्म निर्माण कंपनी के बाहर न्यूड होकर किया प्रदर्शन

आयुक्त ने बताया कि आरोपी ने एक तरीका तैयार किया जिसकी मदद से वह भुगतान गेटवे के सॉफ्टवेयर में कमजोर कड़ी की पहचान करता था. जिसका इस्तेमाल मूल सर्वर में हैक करने के लिए करता था. फिर पैसों की हेराफेरी करता था. भुगतान संबंधी गेटवे प्लेटफार्म प्रदान करने वाली एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी ने शिकायत की थी कि 15 मार्च को कंपनी का एकाउंट हैक कर लिया गया और 52.9 लाख रुपये दूसरे एकाउंट में डाल दिये गये. उसके बाद साइबर अपराध पुलिस ने मामला दर्ज किया एवं जांच शुरू की.

पढ़ें : बीटेक पास को लगी सट्टेबाजी की लत, सैकड़ों महिलाओं से ठगे 10 करोड़

पुलिस के अनुसार इस राशि से आरोपी ने बिटक्वाइन खरीदे एवं इन बिटक्वाइन को उसने अन्य क्रिप्टो एकाउंट में डाला , जहां से उसने बिटक्वाइन बेचकर इस राशि को भुनाया. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह पता चला कि उसने पहले भी कथित रूप से इसी तरीके से दो अन्य भुगतान संबंधी गेटवे से 80 लाख रूपये की हेराफेरी की थी. पुलिस ने हैकर के पास से 17.2 लाख रुपये बरामद किये हैं एवं उसके बैंक खाते में अन्य 14 लाख रुपये पाये गये हैं. उसके पास से तीन लैपटॉप, 12 मोबाइलफोन, एक टैब, 33 क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं कुछ बैंक खाते भी जब्त किये गये हैं.

हैदराबाद : भुगतान संबंधी एक गेटवे प्लेटफार्म का डाटाबेस हैक कर कथित रूप से 52.9 लाख रुपये की हेराफेरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा लिया. तेलंगाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 28 वर्षीय इस आरोपी का एक अन्य सुरक्षासंबंधी हैकर की मदद से पता लगाया गया. जिसके बाद उसे पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से पकड़ा गया.

पढ़ें : महिला ने फिल्म निर्माण कंपनी के बाहर न्यूड होकर किया प्रदर्शन

आयुक्त ने बताया कि आरोपी ने एक तरीका तैयार किया जिसकी मदद से वह भुगतान गेटवे के सॉफ्टवेयर में कमजोर कड़ी की पहचान करता था. जिसका इस्तेमाल मूल सर्वर में हैक करने के लिए करता था. फिर पैसों की हेराफेरी करता था. भुगतान संबंधी गेटवे प्लेटफार्म प्रदान करने वाली एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी ने शिकायत की थी कि 15 मार्च को कंपनी का एकाउंट हैक कर लिया गया और 52.9 लाख रुपये दूसरे एकाउंट में डाल दिये गये. उसके बाद साइबर अपराध पुलिस ने मामला दर्ज किया एवं जांच शुरू की.

पढ़ें : बीटेक पास को लगी सट्टेबाजी की लत, सैकड़ों महिलाओं से ठगे 10 करोड़

पुलिस के अनुसार इस राशि से आरोपी ने बिटक्वाइन खरीदे एवं इन बिटक्वाइन को उसने अन्य क्रिप्टो एकाउंट में डाला , जहां से उसने बिटक्वाइन बेचकर इस राशि को भुनाया. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह पता चला कि उसने पहले भी कथित रूप से इसी तरीके से दो अन्य भुगतान संबंधी गेटवे से 80 लाख रूपये की हेराफेरी की थी. पुलिस ने हैकर के पास से 17.2 लाख रुपये बरामद किये हैं एवं उसके बैंक खाते में अन्य 14 लाख रुपये पाये गये हैं. उसके पास से तीन लैपटॉप, 12 मोबाइलफोन, एक टैब, 33 क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं कुछ बैंक खाते भी जब्त किये गये हैं.

Last Updated : May 12, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.