ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के डॉक्टर ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 40 लाख का सोने का मुकुट चढ़ाया - हैदराबाद डॉक्टर 40 लाख सोने का मुकुट शिरडी

अपनी पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए हैदराबाद के एक डॉक्टर ने शिरडी साईं बाबा मंदिर में 40 लाख रुपये का मुकुट चढ़ाया है. उन्होंने 1992 में अपनी पत्नी को वचन दिया था कि भविष्य में वे साईं बाबा को सोने का मुकुट जरूर चढ़ाएंगे.

Hyderabad doctor offered 40 lakh gold crown shirdi
हैदराबाद डॉक्टर 40 लाख सोने का मुकुट शिरडी
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:08 PM IST

शिरडी: हैदराबाद के 80 वर्षीय एक डॉक्टर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में 40 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि मुकुट का वजन 707 ग्राम है और इसमें 35 ग्राम के अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं.

डॉक्टर ने शिरडी के साईं बाबा को सोने का मुकट चढ़ाया

चढ़ावे में सोने का मुकुट देने वाले डॉ. मंदा रामकृष्ण ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह 1992 में अपनी पत्नी के साथ शिरडी गए थे और तब मंदिर के पुजारी ने उन्हें साईं बाबा का मुकुट दिखाते हुए ऐसा ही मुकुट चढ़ाने का आग्रह किया था. डॉ. रामकृष्ण ने कहा, 'चूंकि, तब मेरे पास वैसा मुकुट खरीदने के पैसे नहीं थे, मैंने अपनी पत्नी को वचन दिया था कि हम भविष्य में साईं बाबा को सोने का मुकुट जरूर चढ़ाएंगे.'

यह भी पढ़ें-मराठी नव वर्ष के मौके पर साईं बाबा को चढ़ाया 30 लाख का स्वर्ण मुकुट

हालांकि, उनकी पत्नी आज डॉ. रामकृष्ण को अपनी इच्छा पूरा करता देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं. डॉ. रामकृष्ण कहते हैं, 'सेवानिवृत्ति के बाद मैंने अमेरिका में 15 साल तक चिकित्सकीय प्रैक्टिस जारी रखी और वहां अर्जित धनराशि के जरिए मैंने अब साईं बाबा के चरणों में सोने का एक मुकुट अर्पित किया है.' साईं बाबा मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाते समय डॉ. रामकृष्ण के हाथों में अपनी पत्नी की एक तस्वीर भी थी.

शिरडी: हैदराबाद के 80 वर्षीय एक डॉक्टर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में 40 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि मुकुट का वजन 707 ग्राम है और इसमें 35 ग्राम के अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं.

डॉक्टर ने शिरडी के साईं बाबा को सोने का मुकट चढ़ाया

चढ़ावे में सोने का मुकुट देने वाले डॉ. मंदा रामकृष्ण ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह 1992 में अपनी पत्नी के साथ शिरडी गए थे और तब मंदिर के पुजारी ने उन्हें साईं बाबा का मुकुट दिखाते हुए ऐसा ही मुकुट चढ़ाने का आग्रह किया था. डॉ. रामकृष्ण ने कहा, 'चूंकि, तब मेरे पास वैसा मुकुट खरीदने के पैसे नहीं थे, मैंने अपनी पत्नी को वचन दिया था कि हम भविष्य में साईं बाबा को सोने का मुकुट जरूर चढ़ाएंगे.'

यह भी पढ़ें-मराठी नव वर्ष के मौके पर साईं बाबा को चढ़ाया 30 लाख का स्वर्ण मुकुट

हालांकि, उनकी पत्नी आज डॉ. रामकृष्ण को अपनी इच्छा पूरा करता देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं. डॉ. रामकृष्ण कहते हैं, 'सेवानिवृत्ति के बाद मैंने अमेरिका में 15 साल तक चिकित्सकीय प्रैक्टिस जारी रखी और वहां अर्जित धनराशि के जरिए मैंने अब साईं बाबा के चरणों में सोने का एक मुकुट अर्पित किया है.' साईं बाबा मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाते समय डॉ. रामकृष्ण के हाथों में अपनी पत्नी की एक तस्वीर भी थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.