हैदराबाद: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और इनकी सीमित उपलब्धता को देखते हुए लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है और आने वाले दिनों में इनकी मांग और भी अधिक होने वाली है. इसके चलते बड़ी कंपनियों के साथ स्टार्टअप भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रहे हैं. इसी लिस्ट में हैदराबाद के एक स्टार्टअप का भी नाम जुड़ गया है जिसने विकलांग लोगों के लिए एक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल बनाई है. उनकी इस इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल को न सिर्फ लोगों से बल्कि तेलंगाना स्टेट इनोवेशन सेल में सरकार से भी वाहवाही भी मिल चुकी है.
दरअसल मेकैनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के बाद निखिल ने भी सभी की तरह स्टार्टअप की शुरुआत करने की सोची. शुरुआत में उन्होंने मशीन लर्निंग की मदद से एक ऐप डिजाइन की जिसे उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी को बेच दिया. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में अपनी दोस्त मेहर के साथ गेट हेड मोटर्स यानी जीएचएम वर्क्स की शुरुआत की.
शुरुआत में उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तहत टाटा नैनो कार को इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित किया. उनके इस प्रोजेक्ट को लोगों की काफी सराहना व सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. हालांकि उन्होंने कम लागत के चलते साइकिल और ट्राइसाइकिल को इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित करने का निर्णय लिया और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए ट्राइसाइकिल को इलेक्ट्रिक वाहन का रूप दिया और ऐसे ट्राइसाइकिल 'एबल 360' प्रकाश में आया.
इस बारे में निखिल ने बताया कि उन्होंने इस इलेक्ट्रिक वाहन के स्टार्टअप को महज 30 हजार रुपये की पूंजी से शुरू किया था जिसमें फिलहाल में 23 लोग कार्यरत हैं और कंपनी का सालाना टर्नओवर अब लगभग 5 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. साथ ही कंपनी की यूनिट्स नारापल्ली, कूकटपल्ली, हिमायत नगर और मौला अली क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं. इस इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल को कंपनी महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की सरकारों को भी बड़े स्तर पर सप्लाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: शख्स ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, 20 रुपए में कराती है 50 किमी तक की सैर
कंपनी का कहना है कि कंपनी जल्द ही हिमायत नगर में शुरू किए जा रहे एक्सपीरिएंस सेंटर के माध्यम से लोगों को इस वाहन की टेस्ट राइड भी उपलब्ध कराने वाली है. निखिल ने यह भी बताया कि इस इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल की सफलता के बाद वो कार्गो और डिलीवरी वालों के लिए एक ऐसा ही वाहन लाने की तैयारी में हैं जिससे जोमैटो और स्वीगी में डिलीवरी करने वालों को भी एक अच्छा और सस्ता विकल्प मिल सके.