पुणे (महाराष्ट्र): पिछले हफ्ते, एक गर्भवती महिला और उसका पति पुणे जिले के नारायण गांव के एक अस्पताल में जांच के लिए आए. लेकिन स्पीड ब्रेकर आते ही महिला सड़क के किनारे गिर पड़ी थी. इस दौरान सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपनी पत्नी की उस दर्दनाक मौत को उसके पति ने अपनी आंखों से देखा, जिसके बाद वह कुछ दिनों से सदमे में था.
वह अपनी पत्नी की मौत के सदमे से उबर नहीं पाया था और इस सदमे को बर्दाश्त न कर पाने के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह घटना जुन्नार तालुका के धोंडकरवाडी में हुई. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम रमेश नवनाथ कांसकर (उम्र 29) निवासी धोंडकरवाड़ी जिला निमदारी जिला जुन्नार है. विद्या और रमेश की आठ महीने पहले शादी हुई थी. विद्या की मौत के समय वह चार माह की गर्भवती थी.
पढ़ें: मुंबई में वर्ली बीच पर पांच बच्चे समुद्र में डूबे, दो की मौत, तीन को बचाया गया
14 तारीख को रमेश अपनी पत्नी और सास को दोपहिया वाहन पर लेकर डॉक्टर से जांच कराने के बाद खरीदारी करके घर जा रहा था. रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर का धक्का लगने से विद्या दोपहिया वाहन से नीचे गिर गईं और उसी दौरान ट्रॉली का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उसी हादसे के बाद से ही रमेश बेहद उदास और तनाव में था. उसने पिछले दो दिनों से खाना-पानी भी छोड़ दिया था और बुधवार की रात उसने जहर खा लिया.