ETV Bharat / bharat

वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को गिफ्ट में दी किडनी, बची जान - husband saves wife by donating kidney

सबसे अच्छी बात यह रही कि पति विनोद की किडनी अपनी पत्नी से मेल खा गई. दंपती वैलेंटाइन डे पर मना रहे हैं शादी की 23वीं सालगिरह.

husband saves wife by donating kidney
पति ने बचाई पत्नी की जान
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 7:52 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में वेलेंटाइन डे के मौके पर एक पति ने अपनी पत्नी को नई जिदंगी दी है. अहमदाबाद के विनोद पटेल ने पत्नी रीना की जान बचाने के लिए अपनी किडनी डोनेट कर रहा है.

पति ने बचाई पत्नी की जान

विनोद और उनकी पत्नी रीता पटेल 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी की 23वीं सालगिरह मना रहे हैं. रीता पटेल ऑटोइम्यून किडनी डिस्फंक्शन बीमारी से ग्रसित हैं और पिछले तीन साल से इसका इलाज करा रही हैं. काफी इलाज कराने के बावजूद भी रीता की यह बीमारी ठीक नहीं हो पाई. इसके बाद उनके पति विनोद ने अपनी किडनी डोनेट करने की पेशकश की.

husband saves wife by donating kidney
पति ने बचाई पत्नी की जान

पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर बजरंगदल की गुंडागर्दी, प्रेमी जोड़े को धमकाया और कराया उठक-बैठक

सौभाग्य से पति विनोद की किडनी पत्नी रीता से मेल कर गई. इसके बाद विनोद ने प्यार के प्रतीक के तौर पर 14 फरवरी को किडनी डोनेट करने का फैसला किया. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वे किडनी डोनेट करेंगे. वहीं, विनोद ने बताया कि पत्नी को दर्द में देखकर उन्होंने किडनी डोनेट करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि रीता की उम्र 44 साल है और पिछले महीने उनका डायलिसिस भी हुआ था.

अहमदाबाद: गुजरात में वेलेंटाइन डे के मौके पर एक पति ने अपनी पत्नी को नई जिदंगी दी है. अहमदाबाद के विनोद पटेल ने पत्नी रीना की जान बचाने के लिए अपनी किडनी डोनेट कर रहा है.

पति ने बचाई पत्नी की जान

विनोद और उनकी पत्नी रीता पटेल 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी की 23वीं सालगिरह मना रहे हैं. रीता पटेल ऑटोइम्यून किडनी डिस्फंक्शन बीमारी से ग्रसित हैं और पिछले तीन साल से इसका इलाज करा रही हैं. काफी इलाज कराने के बावजूद भी रीता की यह बीमारी ठीक नहीं हो पाई. इसके बाद उनके पति विनोद ने अपनी किडनी डोनेट करने की पेशकश की.

husband saves wife by donating kidney
पति ने बचाई पत्नी की जान

पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर बजरंगदल की गुंडागर्दी, प्रेमी जोड़े को धमकाया और कराया उठक-बैठक

सौभाग्य से पति विनोद की किडनी पत्नी रीता से मेल कर गई. इसके बाद विनोद ने प्यार के प्रतीक के तौर पर 14 फरवरी को किडनी डोनेट करने का फैसला किया. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वे किडनी डोनेट करेंगे. वहीं, विनोद ने बताया कि पत्नी को दर्द में देखकर उन्होंने किडनी डोनेट करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि रीता की उम्र 44 साल है और पिछले महीने उनका डायलिसिस भी हुआ था.

Last Updated : Feb 14, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.