अहमदाबाद: गुजरात में वेलेंटाइन डे के मौके पर एक पति ने अपनी पत्नी को नई जिदंगी दी है. अहमदाबाद के विनोद पटेल ने पत्नी रीना की जान बचाने के लिए अपनी किडनी डोनेट कर रहा है.
विनोद और उनकी पत्नी रीता पटेल 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी की 23वीं सालगिरह मना रहे हैं. रीता पटेल ऑटोइम्यून किडनी डिस्फंक्शन बीमारी से ग्रसित हैं और पिछले तीन साल से इसका इलाज करा रही हैं. काफी इलाज कराने के बावजूद भी रीता की यह बीमारी ठीक नहीं हो पाई. इसके बाद उनके पति विनोद ने अपनी किडनी डोनेट करने की पेशकश की.
पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर बजरंगदल की गुंडागर्दी, प्रेमी जोड़े को धमकाया और कराया उठक-बैठक
सौभाग्य से पति विनोद की किडनी पत्नी रीता से मेल कर गई. इसके बाद विनोद ने प्यार के प्रतीक के तौर पर 14 फरवरी को किडनी डोनेट करने का फैसला किया. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वे किडनी डोनेट करेंगे. वहीं, विनोद ने बताया कि पत्नी को दर्द में देखकर उन्होंने किडनी डोनेट करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि रीता की उम्र 44 साल है और पिछले महीने उनका डायलिसिस भी हुआ था.