लखनऊ : राजधानी में महानगर स्थित अलाया अपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने शनिवार रात चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. भागने की कोशिश में आरोपी ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. गिरने के बाद आरोपी घायल होकर बेहोश हो गया. ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है. घटना के पीछे का कारण पति की नशे लत बताई जा रही है. पत्नी इसका विरोध कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक पेपर मिल कालोनी के शिवाजीनगर के आलाया अपार्टमेंट निवासी आदित्य कपूर कपड़ा कारोबारी था. कोरोना काल में घाटे के कारण उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी. इसके बाद ससुराल पक्ष के रिश्तेदार की दुकान में काम कर रहा था. बीते कुछ माह से वह नशे का आदी हो गया था. इस कारण पत्नी शिवानी से उसका विवाद होता रहता था. शनिवार रात भी उसका शिवानी कपूर से विवाद हुआ था. रात 11.30 बजे के आसपास बच्चों की मौजूदगी में आदित्य कपूर ने शिवानी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई.
बच्चों के चिल्लाने पर आदित्य ने भागने की फिराक में पहली मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरने पर उसके सिर में गंभीर चोट आई. इससे वह बेहोश हो गया. बच्चों ने अपने रिशेतदारों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तत्काल शिवानी को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चों ने पुलिस को बताया कि पापा और मम्मी की रात को बहुत लड़ाई हो रही थी. पापा ने गुस्से में चाकू उठाकर मम्मी पर कई वार कर दिए.
महानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि, आरोपी पति आदित्य कपूर ने अपनी पत्नी पर हमला कर पहली मंजिल से छलांग कर दी थी. मौके पर पहुंचने के बाद आदित्य की जब तलाश की गई तो वह नीचे घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध हालात में खून से लथपथ मिली महिला की इलाज के दौरान मौत, भाई ने दी पुलिस को सूचना
ये भी पढ़ेंः ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बची बच्ची