रांचीः झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है. मामला साहिबगंज जिले का है. एक दिलदार अंसारी नामक एक सनकी प्रेमी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े कर (Husband brutally murdered his wife in Sahibganj) दिए. मृतका का नाम रबिता पहाड़िन था. वह आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की थी. साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Dhanbad: धनबाद में पति पत्नी की निर्मम हत्या, विवाद की वजह से अमीन मरांडी पर गहराया शक
एसपी ने की पुष्टिः एसपी ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिलदार अंसारी ने रबिता से दूसरी शादी की थी. इसी बीच पिछले कुछ दिन से रबिता गायब थी. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम रबिता के परिजन बोरियो थाना पहुंचे थे और उसके लापता होने की जानकारी दी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. इसी दौरान शनिवार रात तक एक महिला के शरीर के कई टुकड़े बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है. इसमें डॉक्टर की टीम को भी इंवॉल्व किया गया है. साथ ही डॉग स्क्वायड भी शामिल है. एसपी ने बताया कि आरोपी दिलदार अंसारी और उसके परिवार के कई लोगों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. डीआईजी सुदर्शन मंडल बोरियो पहुच कर शव की जांच में जुटे हैं.
घटना से दहशतः बता दें कि शनिवार की देर शाम बोरियो संथाली में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे एक मानव शरीर के कुछ टुकड़े मिले. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. साहिबगंज के बाेरियो में 22 वर्ष की महिला की हत्या के बाद पति और उसके घरवालों ने शव के कई टुकड़े किए और फिर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. बोरियो थाना क्षेत्र के गोडा पहाड़ की पहाड़िया महिला रबिता पहाड़िन की हत्या के आरोप में बोरियो बेल टोला निवासी मो. मुस्तकीम अंसारी और पत्नी मरियम खातून, पुत्र दिलदार अंसारी और पत्नी गुलेरा, मुस्तकीम के दूसरे पुत्र अमीर अंसारी, महताब अंसारी, पुत्री शारेजा खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
दिलदार की दूसरी पत्नी थी रबिताः बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय रबिता पहाड़िन के साथ मो. मुस्तकीम के पुत्र दिलदार अंसारी का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने फिर शादी कर ली. दिलदार पहले से ही शादीशुदा था. इसे लेकर दिलदार के परिजन नाखुश थे. घरवालों की नाराजगी के कारण दिलदार रबिता को बोरियो संथाली के हेमंती मुर्मू के मकान में रखता था. यह मकान उसने दो हजार रुपया प्रतिमाह किराए पर लिया था. मकान मालकिन हेमंती ने बताया कि दिलदार मकान किराया दो हजार रुपये दे चुका था. महज पांच-छह दिन ही युवती उसके मकान में किराए पर रही. इसके बाद दिलदार के स्वजन रबिता पहाड़िन को अपने घर बेल टोला ले गए.