ETV Bharat / bharat

बलिया में पति की हैवानियत, पत्नी और दो बच्चों का गला रेता, फिर की आत्महत्या - Suicide in Ballia

Husband Murdered Wife Children : मामला उत्तर प्रदेश के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवडीह का है. पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही विवाद सुलझने पर पत्नी मायके से घर आई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 9:45 AM IST

बलिया में पत्नी बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या करने की घटना के बारे में बताते एसपी एस आनंद.

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. रविवार की देर रात पति ने सो रही पत्नी और अपने दो बच्चों का धारदार हथियार से गला रेत दिया. पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद पति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. वारदात करने से पहले पति ने एक नोट भी लिखा था. जिसमें उसने ऐसा करने का कारण भी लिखा है.

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवडीह का है. रविवार की रात करीब 11 बजे एक ही परिवार के चार लोगों के शव बगीचे में बरामद हुए, जिनमें एक महिला और दो बच्चों के गले धारदार हथियार से रेते गए थे. जबकि एक व्यक्ति का शव वहीं पेड़ पर लटका मिला. सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में देवडीह निवासी श्रवण राम पुत्र मोहन राम ने अपनी पत्नी शशिकला देवी 35 वर्ष और दो बच्चों की धारदार हथियार से घर के पास स्थित आम के बगीचे में हत्या करके शव को वहीं फेंक दिया. बच्चों में एक बेटा सात साल का सूर्या था जबकि दूसरा मिट्ठू चार माह का. पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद श्रवण राम ने आत्महत्या कर ली. इस संबंध में शशिकला के मायके वाला का फोन पुलिस के पास गया था.

मायके वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ उसका पति मारपीट कर रहा था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घर जाकर जांच की तो वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस लौट गई. शशिकला के मायके वालों ने फिर पुलिस को शिकायत की तो थाने की फोर्स मौके पर पहुचीं, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई.

आनन फानन में फोरेंसिक टीम और काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गया. घटनास्थल पर श्रवण की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भई मिला है, जिसमें उसके द्वारा इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली गई है. पुलिस ने तत्काल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शशिकला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में ऑनर किलिंग; छोटी बहन की गोली मारकर की हत्या, किशोरी का था मुस्लिम से अफेयर

बलिया में पत्नी बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या करने की घटना के बारे में बताते एसपी एस आनंद.

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. रविवार की देर रात पति ने सो रही पत्नी और अपने दो बच्चों का धारदार हथियार से गला रेत दिया. पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद पति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. वारदात करने से पहले पति ने एक नोट भी लिखा था. जिसमें उसने ऐसा करने का कारण भी लिखा है.

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवडीह का है. रविवार की रात करीब 11 बजे एक ही परिवार के चार लोगों के शव बगीचे में बरामद हुए, जिनमें एक महिला और दो बच्चों के गले धारदार हथियार से रेते गए थे. जबकि एक व्यक्ति का शव वहीं पेड़ पर लटका मिला. सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में देवडीह निवासी श्रवण राम पुत्र मोहन राम ने अपनी पत्नी शशिकला देवी 35 वर्ष और दो बच्चों की धारदार हथियार से घर के पास स्थित आम के बगीचे में हत्या करके शव को वहीं फेंक दिया. बच्चों में एक बेटा सात साल का सूर्या था जबकि दूसरा मिट्ठू चार माह का. पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद श्रवण राम ने आत्महत्या कर ली. इस संबंध में शशिकला के मायके वाला का फोन पुलिस के पास गया था.

मायके वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ उसका पति मारपीट कर रहा था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घर जाकर जांच की तो वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस लौट गई. शशिकला के मायके वालों ने फिर पुलिस को शिकायत की तो थाने की फोर्स मौके पर पहुचीं, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई.

आनन फानन में फोरेंसिक टीम और काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गया. घटनास्थल पर श्रवण की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भई मिला है, जिसमें उसके द्वारा इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली गई है. पुलिस ने तत्काल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शशिकला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में ऑनर किलिंग; छोटी बहन की गोली मारकर की हत्या, किशोरी का था मुस्लिम से अफेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.