ETV Bharat / bharat

बिना टैक्स दिए ही केंद्रीय मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लाजा किया पार, देखते रह गए कर्मचारी

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने के लिए उनके हजारों समर्थक पहुचे. इनमें से सैकड़ों ऐसे थे जो नेशनल हाईवे पर बिना टोल टैक्स चुकाए दनदनाते हुए निकल गए. टोलकर्मियों ने भी इन्हें नहीं रोकना ही ठीक समझा.

morena
morena
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:23 PM IST

मुरैना : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो (Scindia Road Show) के चर्चे सब जगह हैं. रोड शो के चक्कर में कानून की जो धज्जियां उड़ी उस ओर कम ही लोगों का ध्यान गया. सिंधिया की स्वागत रैली में हजारों लोग शामिल होने पहुंचे. ज्यादातर लोग बिना टोल चुकाए टोल नाके (No Toll Tax For Supporters) से निकल गए. इन्हें किसी ने रोका तक नहीं. सिंधिया समर्थक बेधड़क नियमों को ताक पर रखकर ठेंगा दिखकर निकल गए और आम जनता 3 घंटे (Highway Jam) जाम में फंसी रही.

इंदौर से सड़क मार्ग से ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना (Scindia Road Show) पहुंचे. राजघाट(Rajghat) पर लोग उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. मुरैना की सीमा के लगते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार (Welcome Scindia) स्वागत किया. ये स्वागत रैली मुरैना से लेकर ग्वालियर तक रखी गई. रैली में सैकड़ों वाहन शामिल हुए. लेकिन स्वागत रैली में शामिल हुए वाहनों में से किसी ने भी नेशनल हाईवे पर लगने वाला टोल टैक्स नहीं (No Toll Tax For Supporters) चुकाया. सिंधिया समर्थकों की गाड़ियां दनदनाती हुई आईं और धूल उड़ाकर चली गईं. टोलकर्मी बेचारे देखते रह गए. ये बात आसानी से समझी जा सकती है सिंधिया जैसे रुतबे वाले नेता के समर्थकों की गाड़ी रोकने की हिम्मत टोलकर्मियों में नहीं होगी.

बिना टोल चुकाए निकल गए सैकड़ों समर्थक

आम आदमी ऐसा करता तो क्या होता...

वहां मौजूद लोगों ने ये पूरा नजारा देखा. वहां मौजूद वाहन चालक अभिषेक ने बताया कि हमारी आंखों के सामने करीब 100 से ज्यादा गाड़ियां टोल नाके से निकलीं और एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुकीं. बिना टोल टैक्स चुकाए (No Toll Tax For Supporters) ये निकल गईं. किसी टोलकर्मी ने इन्हें रोका तक नहीं. इनमें से 4-5 गाड़ियों में फास्टैग लगा था, लेकिन ज्यादातर गाड़ियों में Fastag नहीं लगा था. यानी वे गाड़ियां बिना टोल टैक्स चुकाए निकल गईं. अभिषेक कहते हैं कि हमारे जैसा कोई आम आदमी होता तो अब तक कॉलर पकड़कर टोल वसूल कर लिया गया होता.

सिंधिया की स्वागत रैली में हजारों लोग शामिल होने पहुंचे.

रसूख के आगे बेबस टोल मैनेजर

टोल मैनेजर आरएसपी यादव से भी कुछ कहते नहीं बन रहा है. 'महाराज' की शान में गुस्ताखी करने की हिम्मत अच्छे अच्छों में नहीं है, तो टोल मैनेजर की क्या हैसियत. टोल मैनेजर तुरंत सिंधिया समर्थकों के (No Toll Tax For Supporters) बचाव में बोले. उन्होंने कहा कि करीब 100 गाड़ियां यहां से निकली हैं. ज्यादातर में Fastag लगा हुआ था. इसलिए उन्हें रुकने की जरूरत नहीं पड़ी. उनका टोल टैक्स ऑटोमेटिक कट जाता है. कुछ 4-5 गाड़ियों में Fastag नहीं था. हमने उनका नंबर नोट कर लिया है. अब उनसे Fastag लगाने की गुजारिश करेंगे.

सिर्फ इन्हें है टोल टैक्स की छूट

रक्षा वाहन, अगिनशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, वीआईपी साइन लगे वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है. इसके अलावा वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, अशोक चक्र प्राप्त जो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करें. उन्हें टोल टैक्स (No Toll Tax For Supporters) नहीं देना पड़ेगा.

ये है नया नियम

अब सरकार ने टोल प्लाजा को लेकर एक बड़ा नियम बनाया है जिसके मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर किसी वाहन को 100 मीटर से ज्यादा लंबा जाम मिलता है तो वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इसके अलावा, अगर वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान के लिए 10 सेकंड से ज्यादा का इंतजार करना पड़े, तो इस स्थिति में भी टोल टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक के बढ़ने से जाम नहीं लगे और वाहनों की आवाजाही सामान्य गति से चलती रहे.

3 घंटे जाम रहा Highway

सिंधिया के काफिले में (Highway Jam) लगभग 1000 से ज्यादा गाड़ियां शामिल रहीं. प्रशासन ने राजघाट पर चंबल नदी के पुल पर और मुरैना में फ्लाईओवर पर सभी वाहनों को रोक दिया. सिंधिया के काफिले के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह खाली कर दिया गया. लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक लोग (Highway Jam) जाम में फंसे रहे.

पढ़ेंः सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह

मुरैना : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो (Scindia Road Show) के चर्चे सब जगह हैं. रोड शो के चक्कर में कानून की जो धज्जियां उड़ी उस ओर कम ही लोगों का ध्यान गया. सिंधिया की स्वागत रैली में हजारों लोग शामिल होने पहुंचे. ज्यादातर लोग बिना टोल चुकाए टोल नाके (No Toll Tax For Supporters) से निकल गए. इन्हें किसी ने रोका तक नहीं. सिंधिया समर्थक बेधड़क नियमों को ताक पर रखकर ठेंगा दिखकर निकल गए और आम जनता 3 घंटे (Highway Jam) जाम में फंसी रही.

इंदौर से सड़क मार्ग से ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना (Scindia Road Show) पहुंचे. राजघाट(Rajghat) पर लोग उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. मुरैना की सीमा के लगते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार (Welcome Scindia) स्वागत किया. ये स्वागत रैली मुरैना से लेकर ग्वालियर तक रखी गई. रैली में सैकड़ों वाहन शामिल हुए. लेकिन स्वागत रैली में शामिल हुए वाहनों में से किसी ने भी नेशनल हाईवे पर लगने वाला टोल टैक्स नहीं (No Toll Tax For Supporters) चुकाया. सिंधिया समर्थकों की गाड़ियां दनदनाती हुई आईं और धूल उड़ाकर चली गईं. टोलकर्मी बेचारे देखते रह गए. ये बात आसानी से समझी जा सकती है सिंधिया जैसे रुतबे वाले नेता के समर्थकों की गाड़ी रोकने की हिम्मत टोलकर्मियों में नहीं होगी.

बिना टोल चुकाए निकल गए सैकड़ों समर्थक

आम आदमी ऐसा करता तो क्या होता...

वहां मौजूद लोगों ने ये पूरा नजारा देखा. वहां मौजूद वाहन चालक अभिषेक ने बताया कि हमारी आंखों के सामने करीब 100 से ज्यादा गाड़ियां टोल नाके से निकलीं और एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुकीं. बिना टोल टैक्स चुकाए (No Toll Tax For Supporters) ये निकल गईं. किसी टोलकर्मी ने इन्हें रोका तक नहीं. इनमें से 4-5 गाड़ियों में फास्टैग लगा था, लेकिन ज्यादातर गाड़ियों में Fastag नहीं लगा था. यानी वे गाड़ियां बिना टोल टैक्स चुकाए निकल गईं. अभिषेक कहते हैं कि हमारे जैसा कोई आम आदमी होता तो अब तक कॉलर पकड़कर टोल वसूल कर लिया गया होता.

सिंधिया की स्वागत रैली में हजारों लोग शामिल होने पहुंचे.

रसूख के आगे बेबस टोल मैनेजर

टोल मैनेजर आरएसपी यादव से भी कुछ कहते नहीं बन रहा है. 'महाराज' की शान में गुस्ताखी करने की हिम्मत अच्छे अच्छों में नहीं है, तो टोल मैनेजर की क्या हैसियत. टोल मैनेजर तुरंत सिंधिया समर्थकों के (No Toll Tax For Supporters) बचाव में बोले. उन्होंने कहा कि करीब 100 गाड़ियां यहां से निकली हैं. ज्यादातर में Fastag लगा हुआ था. इसलिए उन्हें रुकने की जरूरत नहीं पड़ी. उनका टोल टैक्स ऑटोमेटिक कट जाता है. कुछ 4-5 गाड़ियों में Fastag नहीं था. हमने उनका नंबर नोट कर लिया है. अब उनसे Fastag लगाने की गुजारिश करेंगे.

सिर्फ इन्हें है टोल टैक्स की छूट

रक्षा वाहन, अगिनशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, वीआईपी साइन लगे वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है. इसके अलावा वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, अशोक चक्र प्राप्त जो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करें. उन्हें टोल टैक्स (No Toll Tax For Supporters) नहीं देना पड़ेगा.

ये है नया नियम

अब सरकार ने टोल प्लाजा को लेकर एक बड़ा नियम बनाया है जिसके मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर किसी वाहन को 100 मीटर से ज्यादा लंबा जाम मिलता है तो वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इसके अलावा, अगर वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान के लिए 10 सेकंड से ज्यादा का इंतजार करना पड़े, तो इस स्थिति में भी टोल टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक के बढ़ने से जाम नहीं लगे और वाहनों की आवाजाही सामान्य गति से चलती रहे.

3 घंटे जाम रहा Highway

सिंधिया के काफिले में (Highway Jam) लगभग 1000 से ज्यादा गाड़ियां शामिल रहीं. प्रशासन ने राजघाट पर चंबल नदी के पुल पर और मुरैना में फ्लाईओवर पर सभी वाहनों को रोक दिया. सिंधिया के काफिले के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह खाली कर दिया गया. लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक लोग (Highway Jam) जाम में फंसे रहे.

पढ़ेंः सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.