जयपुर : ग्राम पंचायत खुड़ी कलां में 1 मई 2021 तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 100 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है. साथ ही यहां दूसरे गांव के भी 109 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इस लिए यह गांव वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में रोल मॉडल बना है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की पीएचसी की प्रशंसा की है और पीएचसी के कार्मिकों काे बधाई दी है.
लोगों में जागरूकता के चलते यहां अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. डेगाना बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण और यहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल मण्डा ने बेहतर मॉनिटरिंग की. इसलिए गांव ने यह गौरव हासिल किया है. वहीं इस गौरव को पाने के लिए यहां के स्टाफ मेल नर्स गजेंद्र परिहार, एलएचवी सुषमा समुऐल, एएनएम अंजुम, नर्स उर्मिला चौधरी, एएनएम सुमन, मेल नर्स राधेश्याम मुण्डेल, नर्स सुशीला, मेलनर्स गंगदेव, सीओ श्रवणराम कस्वां, मेल नर्स ओमप्रकाश गुजराती, एलटी मनीष आदि का भी पूरा योगदान रहा.
पढ़ें : ब्लैक और व्हाइट फंगस का इलाज मौजूद , लेकिन सर्तकता जरूरी : विशेषज्ञ
2641 लोगों का टीकाकरण
मण्डा ने बताया कि खुड़ी कलां की नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार 2532 व्यक्ति हैं. 12 मई तक 2641 लोगों का टीकाकरण किया गया है. अतिरिक्त 109 व्यक्ति आसपास के गांवों से आकर टीकाकरण करवाकर गए है. इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने स्टाफ का आभार जताया है.