सरगुजा: हाल ही में रिलीज फिल्म द केरला स्टोरी ने एक नई बहस को जन्म दिया है. मानव तस्करी को लेकर सुलगते सवालों का जवाब हर कोई अपने अपने तरीके से दे रहा है. कोई इसे हकीकत बता रहा है तो कोई फसाना. बहरहाल इस फिल्म से मिलती जुलती घटना गुरुवार को अंबिकापुर कोर्ट परिसर में देखने को मिली. एक लड़के ने दूसरे धर्म से जुड़ा नाम बताकर पहले तो एक लड़की से दोस्ती की फिर उसकी दोस्त से नजदीकी बढ़ाई. गुजरात में काम दिलाने का झांसा दिया और कोर्ट मैरिज करने के लिए अंबिकापुर बुलाया. लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट पर ओरिजनल दस्तखत ने फरेबी लड़के की कलई खोल दी. कोर्ट में ही हंगामा शुरू हो गया. मामला मानव तस्करी से जुड़े होने की आशंका थी, लिहाजा लोगों ने पुलिस को बुलाया. आरोपी लड़के सहित सभी पक्ष को लेकर पुलिस थाने ले गई.
कोंडागांव से ले जा रहा था गुजरात: समुदाय विशेष का युवक कोंडागांव की लड़की को गुजरात की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दे रहा था. विवाद तब हुआ जब मानव तस्करी में आरोपी का साथ दे रही युवती की शिकायत मिलने पर कुछ लोगों ने कोर्ट परिसर के सामने हंगामा कर दिया.
राहुल नाम बताकर कोर्ट मैरिज कर रहा था युवक: पीड़ित युवती से कोर्ट मैरिज करने के लिए राहुल सिंह नाम का युवक अंबिकापुर कोर्ट में दस्तावेज बनवा रहा था. इसी दौरान उसके साथ आई एक दूसरी लड़की ने मैरिज सर्टिफिकेट पर राहुल सिंह का बदला हुआ नाम देखकर विरोध किया और स्थानीय लोगों को सूचना दी. कोर्ट के बाहर भीड़ जमा हो गई. लड़की के मुताबिक युवक का नाम नूर आलम है, लेकिन वो कोर्ट में अपना नाम राहुल सिंह बता रहा है. लड़की के हंगामे के बाद कुछ देर में पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया.
राहुल सिंह या नूर आलम, क्या है राज : सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया "गुजरात में नौकरी लगाने के नाम पर रामानुजगंज के एक युवक ने अपना नाम राहुल सिंह बताकर अहिल्या नाम की लड़की को कोंडागांव से अंबिकापुर बुलाया था. उसके साथ शर्मीली नामक लड़की भी यहां आई थी. कोर्ट में शादी का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए वो प्रयास कर रहा था. दस्तावेज बनवाने के दौरान उसने जब साइन किया तो नूर आलम नाम का साइन देखकर शर्मीली को शक हुआ कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है. इसके बाद उसने आस पास के लोगों को बुलाया. इसी दौरान कोर्ट में मौजूद पुलिस भी वहां पहुंच गई. फिर सबको थाने लाया गया."
हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे: शर्मीली के मुताबिक उसने ही अहिल्या का परिचिय राहुल सिंह से कराया था. लेकिन कोर्ट में दस्तावेज के नाम पर युवक ने अपना नाम बदला, जिसकी जानकारी उसे भी नहीं थी. इसलिए ही उसने विरोध किया. फिलहाल पुलिस ने शर्मीली और आरोपी युवक के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है. मामले में अभी जांच चल रही है. आगे और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.