ETV Bharat / bharat

मलकानगिरी में बड़ी मात्रा में माओवादियों के हथियार और विस्फोटक बरामद - हथियार और विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबलों को ओडिशा के मलकानगिरी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां बड़ी मात्रा में छुपाकर रखे गए माओवादियों के हथियार-विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

large amount of Mao material was seized
हथियार और विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:46 PM IST

मलकानगिरी: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं (Huge Cache Of Maoist Arms Explosives Seized in Malkangiri).

देखिए वीडियो

सूत्रों के अनुसार मलकानगिरी पुलिस ने 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मथिली पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले तुलसी रिजर्व वन के सामान्य क्षेत्र में सघन तलाशी ली गई थी. वहीं, आज सुबह लगभग 05.05 बजे करतानपल्ली ग्राम पंचायत के कटवापदार गांव के जंगल क्षेत्र के पास एक बड़ा माओवादी डंप पकड़ा. इससे भारी मात्रा में आईईडी, हथियार, लैपटॉप/नोटबुक, मल्टीमीटर और गर्भ निरोधक दवाएं भी बरामद हुई हैं.

यह कार्रवाई क्षेत्र के माओवादियों के विध्वंसक और राष्ट्र विरोधी मंसूबों के लिए बड़ा झटका है मानी जा रही है. पुलिस को संदेह है कि अन्य वस्तुओं के साथ ये विस्फोटक डीकेएसजेडसी के माओवादी कैडर के हैं. इनका इस्तेमाल निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ विध्वंसक, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाना था.

एसडीपीओ शुभेंदु पात्रा (SDPO Shubhendu Patra) ने कहा, 'जो लोग वर्तमान में माओवादी गतिविधियों में लिप्त हैं, वे माओवादी गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाएं.'

पढ़ें- ओडिशा: सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन की भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की

मलकानगिरी: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं (Huge Cache Of Maoist Arms Explosives Seized in Malkangiri).

देखिए वीडियो

सूत्रों के अनुसार मलकानगिरी पुलिस ने 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मथिली पुलिस सीमा के अंतर्गत आने वाले तुलसी रिजर्व वन के सामान्य क्षेत्र में सघन तलाशी ली गई थी. वहीं, आज सुबह लगभग 05.05 बजे करतानपल्ली ग्राम पंचायत के कटवापदार गांव के जंगल क्षेत्र के पास एक बड़ा माओवादी डंप पकड़ा. इससे भारी मात्रा में आईईडी, हथियार, लैपटॉप/नोटबुक, मल्टीमीटर और गर्भ निरोधक दवाएं भी बरामद हुई हैं.

यह कार्रवाई क्षेत्र के माओवादियों के विध्वंसक और राष्ट्र विरोधी मंसूबों के लिए बड़ा झटका है मानी जा रही है. पुलिस को संदेह है कि अन्य वस्तुओं के साथ ये विस्फोटक डीकेएसजेडसी के माओवादी कैडर के हैं. इनका इस्तेमाल निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ विध्वंसक, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाना था.

एसडीपीओ शुभेंदु पात्रा (SDPO Shubhendu Patra) ने कहा, 'जो लोग वर्तमान में माओवादी गतिविधियों में लिप्त हैं, वे माओवादी गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाएं.'

पढ़ें- ओडिशा: सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन की भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.