ETV Bharat / bharat

बिहार-यूपी बॉर्डर पर कार से 1 करोड़ 30 लाख की 233 किलो चांदी बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - Gopalganj News

बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करी (liquor checking in bihar) के इनपुट पर उत्पाद विभाग ने एक लग्जरी कार को रोका. रोकते ही कार की तलाशी ली गयी तो गाड़ी से 233 किलो चांदी बरामद किया (Car carrying silver seized in gopalganj) गया. इस दौरान कार चालक और तस्कर से चांदी के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में 1 करोड़ 30 लाख की चांदी बरामद
गोपालगंज में 1 करोड़ 30 लाख की चांदी बरामद
author img

By

Published : May 19, 2022, 6:59 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट (Balthri Check Post of Kuchaykot Police Station Area) पर एक कार को शराब तस्करी के शक में उत्पाद विभाग की टीम की ओर से जांच के लिए जब रोका गया तो अधिकारियों के होश उड़ गये. गाड़ी के भीतर एक लॉकर बनाकर भारी मात्रा में सोना को छुपा (Silver Seized in Gopalganj) कर रखा गया था. मिलान करने पर गाड़ी के भीतर से 233 किलो चांदी बरामद (233 kg silver recovered) हुआ. चालक और तस्कर को हिरासत में लिया गया है. चांदी की मात्रा दो क्विंटल से अधिक है. इसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक की बतायी जा रही है. उत्पाद विभाग की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग और स्थानीय पुलिस भी मौके पर दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- DRI ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया डेढ़ करोड़ का सोना, तस्‍कर भी गिरफ्तार

कानपुर से दरभंगा जा लाया जा रहा था चांदीः गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार (Gopalganj Superintendent of Excise Rakesh Kumar) ने बताया कि शराब की टोह में विभाग की टीम रोज की तरह बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच आज भी वाहन जांच कर रही थी. तभी शक के आधार पर एक लग्जरी कार को तलाशी के लिए रोका गया. जांच के दौरान पुलिस को देखकर कार सवार भागने की कोशिश करने लगा, इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर लिया. उसके बाद जब कार की बारीकी से जांच की गयी जो पीछे की सीट के नीचे तहखाना मिला. तहखाना के अंदर चांदी के कई ईट, जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. बरामद चांदी कानपुर से दरभंगा भेजा जा रहा था. क्रेटा कार से चांदी के साथ पकड़े गए तस्करों की पहचान दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता और ड्राइवर शिव शंकर महतो के रूप में की गई है.



"शराब की शक में तलाशी के लिए एक क्रेटा कार को रोकर तलाशी ली जा रही थी. तलाशी के क्रम में कार की पीछे वाली सीट के नीचे एक लॉकर बनाकर रखा गया था. लॉकर खोला गया तो उसके भीतर भारी मात्रा में चांदी बरामद हुआ. कार में दो व्यक्ति सवार था, एक चालक और एक व्यक्ति अपने आप को स्वर्ण व्यवसायी बता रहा है, लेकिन उसके पास बरामद चांदे के कोई कागजात नहीं है. मौके पर वाणिज्यकर विभाग और स्थानीय पुलिस टीम पहुंच गयी है. पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

पढ़ें- बंगाल से दिल्ली जा रहा था 2 करोड़ का सोना, बिहार में जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट (Balthri Check Post of Kuchaykot Police Station Area) पर एक कार को शराब तस्करी के शक में उत्पाद विभाग की टीम की ओर से जांच के लिए जब रोका गया तो अधिकारियों के होश उड़ गये. गाड़ी के भीतर एक लॉकर बनाकर भारी मात्रा में सोना को छुपा (Silver Seized in Gopalganj) कर रखा गया था. मिलान करने पर गाड़ी के भीतर से 233 किलो चांदी बरामद (233 kg silver recovered) हुआ. चालक और तस्कर को हिरासत में लिया गया है. चांदी की मात्रा दो क्विंटल से अधिक है. इसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक की बतायी जा रही है. उत्पाद विभाग की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग और स्थानीय पुलिस भी मौके पर दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- DRI ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया डेढ़ करोड़ का सोना, तस्‍कर भी गिरफ्तार

कानपुर से दरभंगा जा लाया जा रहा था चांदीः गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार (Gopalganj Superintendent of Excise Rakesh Kumar) ने बताया कि शराब की टोह में विभाग की टीम रोज की तरह बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच आज भी वाहन जांच कर रही थी. तभी शक के आधार पर एक लग्जरी कार को तलाशी के लिए रोका गया. जांच के दौरान पुलिस को देखकर कार सवार भागने की कोशिश करने लगा, इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर लिया. उसके बाद जब कार की बारीकी से जांच की गयी जो पीछे की सीट के नीचे तहखाना मिला. तहखाना के अंदर चांदी के कई ईट, जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. बरामद चांदी कानपुर से दरभंगा भेजा जा रहा था. क्रेटा कार से चांदी के साथ पकड़े गए तस्करों की पहचान दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता और ड्राइवर शिव शंकर महतो के रूप में की गई है.



"शराब की शक में तलाशी के लिए एक क्रेटा कार को रोकर तलाशी ली जा रही थी. तलाशी के क्रम में कार की पीछे वाली सीट के नीचे एक लॉकर बनाकर रखा गया था. लॉकर खोला गया तो उसके भीतर भारी मात्रा में चांदी बरामद हुआ. कार में दो व्यक्ति सवार था, एक चालक और एक व्यक्ति अपने आप को स्वर्ण व्यवसायी बता रहा है, लेकिन उसके पास बरामद चांदे के कोई कागजात नहीं है. मौके पर वाणिज्यकर विभाग और स्थानीय पुलिस टीम पहुंच गयी है. पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

पढ़ें- बंगाल से दिल्ली जा रहा था 2 करोड़ का सोना, बिहार में जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.