कासरगोड: केरल के कासरगोड में आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं. विभाग ने आरोपी के घर में ड्रग्स होने की खुफिया सूचना पर छापा मारा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. अब मामले की जांच में पुलिस भी जुट गई है. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने आज तड़के कासरगोड के केट्टुमकल में छापा मारा. इस दौरान एक शख्स के घर से 2150 डेटोनेटर और 13 पेटी जिलेटिन की छड़ें जब्त की गईं.
इस मामले में जांच एजेंसी ने केट्टुमकल के रहने वाले आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार किया है. उसे अपने घर और डस्टर कार में विस्फोटक रखने और खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया. ड्रग्स खरीद के संबंध में गुप्त सूचना के अनुसार कासरगोड आबकारी टीम ने आज सुबह 3 बजे छापेमारी शुरू की. लेकिन छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं.
आबकारी विभाग ने मुस्तफा को आडूर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह एक खदान में इस्तेमाल करने के लिए विस्फोटक लाया था. हालांकि, पुलिस ने उसके बयानों को खारिज कर दिया, क्योंकि उसके द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार आस पास ऐसी कोई खदान नहीं है.
इस बीच, जब आरोपी को यकीन हो गया कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो उसने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया और अस्पताल में भर्ता कराया. पुलिस ने बताया कि उसके घाव गहरे नहीं हैं. उसके द्वारा इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है. कार में भी विस्फोटक भी रखे गए थे. इस बीच, पुलिस और आबकारी ने मामले की जांच तेज कर दी है.
दूसरी ओर, कल पलक्कड़ के वालयार में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्ती की सूचना मिली थी. विस्फोटक ले जा रही एक टेंपो वैन वालयार सीमा पर पकड़ी गई. आरोपियों को वालयार टोल प्लाजा से त्रिशूर पूनकुन्नुम तक विस्फोटकों की तस्करी का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था. आरोपियों के पास से 200 जिलेटिन की छड़ें वाले 100 गत्ते के डिब्बे बरामद किए गए थे. जब्ती के सिलसिले में सतीश और लिसन को गिरफ्तार किया गया था.