चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज (deputy speaker of himachal legislative assembly hansraj) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक स्कूल में हैं और छात्रों से बात कर रहे हैं. इसी दौरान वो एक छात्र को थप्पड़ जड़ देते (Hansraj slapping a student in a government school in raila) हैं.
क्लास में हंस रहा था छात्र- दरअसल विधानसभा उपाध्यक्ष चंबा के रैला गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. वो क्लास में छात्रों को कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र हंस देता है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि हंसराज उस छात्र से कहते हैं कि तुझे क्यों हंसी आ रही है और उसे एक थप्पड़ जड़ देते (HP Assembly Deputy Speaker slapped the student) हैं.
छात्रों से तू-तड़ाक से की बात- वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हंसराज क्लास में मौजूद 11वीं और 12वीं के छात्रों से तू-तड़ाक करके बात कर रहे हैं. छात्र को थप्पड़ जड़ते हुए वो कहते हैं कि यहां कोई मदारी का खेल चल रहा है क्या ? इस दौरान वो कभी छात्रों की हैंडराइटिंग को लेकर तू-तड़ाक करते दिखते हैं तो कभी क्लास में मोबाइल के इस्तेमाल पर
वीडियो वायरल, हंसराज हो रहे ट्रोल- स्कूल के इस औचक निरीक्षण के दौरान हंसराज छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल से लेकर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बातें तो बताते हैं लेकिन छात्रों से तू-तड़ाक और एक छात्र को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वो ट्रोल हो रहे हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष का छात्रों के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर वो कई लोगों को निशाने पर हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना- बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस सेवा दल चुराह विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने कहा है कि संवैधानिक पद पर रहते हुए किसी स्कूल में जाकर बच्चों को थप्पड़ जड़ना कहां का न्याय है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. भूटानी ने कहा कि जिन छात्रों के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष ने ऐसा बर्ताव किया है उनके अभिभावकों को आगे आना चाहिए और शिकायत करनी चाहिए. ताकि विधानसभा उपाध्यक्ष पर कार्रवाई हो.
इलाज करवाएं हंसराज- कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष पहले भी बेतुकी बयानबाजी करते रहे हैं इसलिये उन्हें अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाने की जरूरत है. कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी नेताओं को अब स्कूलों की याद आ रही है जब चुनाव को चंद महीने रह गए हैं. एक तरफ प्रदेश के स्कूलों में स्टाफ नहीं हैं, वहीं दूसरी और विधानसभा उपाध्यक्ष अपनी नाकामी को छिपाने के लिए बच्चों के साथ इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को ऐसे मामलों में संज्ञान लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: छात्र पर थप्पड़ मामला: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को अपना इलाज करवाने की जरूरत: विक्रमादित्य सिंह