नई दिल्ली : देशभर में कोरोना महामारी ने एक विकराल रूप ले रखा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर मदद की गुहार और मदद करने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन, प्लाज्मा या फिर ऑक्सिजन सिलेंडर का इंतजाम झट्ट से कर देने वालों के नंबर सोशल मीडिया पर मानों ऐसे घूम रहे हैं, जैसे कि लॉटरी की कोई टिकट.
दरअसल सोशल मीडिया पर लोग कई हेल्पलाइन नंबर पोस्ट कर रहे हैं और फॉरवर्ड भी कर रहे हैं. हालांकि जिन लोगों के अपने इस महामारी से जूझ रहे हैं, वह नंबरों को देख खुश हो जाते हैं और नंबर मिलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन नंबर या तो व्यस्त बताता है, लगेगा नहीं या तो बंद जाता है.
इन नंबरों के साथ कुछ लाइन जरूर लिखी होती हैं, जिनमें किसी भी हॉस्पिटल में बेड का इंतजाम, रेमडेसिविर का इंजेक्शन, प्लाज्मा डोनर और ऑक्सिजन सिलेंडर चाहिए तो कॉल कर आप सुविधा ले सकते हैं.
हालांकि लोग इन नंबरों को बिना मिलाए आगे फॉरवर्ड करते जा रहे हैं, जिसके कारण इन नंबरों की भरमार हो चुकी है. वहीं इन नंबरों की वजह से सही नंबरों पर लोग बात नहीं कर पा रहे हैं.
हमने भी इन नंबरों पर कॉल कर इनकी पुष्टि करने की कोशिश की और ये जानना चाहा कि क्या ये नंबर वाकई में मददगार हैं या नहीं ?
ये भी पढ़ें : 'क्यों तेजी से फैल रहा कोरोना, दूसरी लहर क्यों बनी कहर', जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
फॉरवर्ड मैसेज के अनुसार दिल्ली स्थित लॉरेंस रोड पर इंजेक्शन उपलब्ध हैं, इसके बाद हमने मैसेज पर छपे नंबर पर कॉल किया, कई बार कॉल करने पर पहले तो उठाया नहीं गया, वहीं कुछ वक्त बाद ये नंबर व्यस्त बताने लगा. इसके बाद हमने एक और दूसरे नंबर पर कॉल किया जो की बंद बताता रहा. हालांकि ट्र कॉलर पर ये नंबर आंध्र प्रदेश का दर्शा रहा है.
हमने दूसरे फॉरवर्ड मैसेज के नंबर को मिलाया, जिसमें लिखा था कि दिल्ली में रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए मिलाएं, जब हमने इस नंबर पर मिलाया तो व्यस्त बताने लगा, फिर थोड़ी देर बाद कोशिश की तो भी व्यस्त बताता रहा, वहीं उधर से किसी शख्स ने नंबर काट दिया.
अगले फॉरवर्ड मैसेज में प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए केएबी वेलफेयर फाउंडेशन नामक एक संस्था का नंबर दिया हुआ था, जो कि बंद बता रहा था. उसी मैसेज में डीवाईएफआई दिल्ली कर एक नंबर दिया हुआ था. हालांकि वह भी बंद जा रहा था.
ये भी पढ़ें : एक मई से सीधे विनिर्माताओं से टीके खरीद सकेंगे निजी कोविड टीकाकरण केंद्र
इसी तरह कई अन्य फॉरवर्ड मैसेज इस वक्त व्हाट्सएप, ट्विटर या फेसबुक पर घूम रहे हैं, नंबर या तो बंद जा रहे थे या नंबर लग नहीं रहे थे.
हालांकि न जाने कितने अनजान लोग इन नंबरों को फॉरवर्ड कर आगे पहुंचा रहे हैं, लेकिन उन्हें ये मालूम की नहीं की ये नंबर फर्जी भी हो सकते हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीजों की मदद की, जिसके बाद ये ट्रेंड शुरू हुआ और लोग जमकर मददगार बनने लगे. जिसके कारण हर दूसरा शख्श मरीजों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
सिप्ला नामक कंपनी के नाम से एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं. यह नंवर तो सही है लेकिन इसमें कॉल करने पर प्री रिकॉर्डेड मैसेज सुनाई देता है.
इसमें कहा जाता है कि, दवाई 4-5 दिन में उपलब्ध हो सकती है और हम हर कॉल को रजिस्टर कर रहे हैं और जब भी दवाई की उपलब्धता होगी तो संपर्क करेंगे.
फिलहाल सोशल मीडिया पर घूम रहे कई नंबरों पर हमने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन एक भी नंबर ऐसा नहीं मिला जिसपर बात हो सके.
ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया : केजरीवाल