ETV Bharat / bharat

Olympic Journey: अब तक हुए ओलंपिक्स में भारत के गोल्ड मेडल्स, पहला पदक और एथलीट - ओलंपिक गोल्ड मेडल

जापान की राजधानी टोक्यो में खेले गए ओलंपिक गेम्स 2020 में भारत ने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल भारत ने अब तक कुल सात पदक अपने नाम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत में सबसे पहला ओलंपिक मेडल कब जीता था? और भारत में अब तक कितने मेडल हासिल किए हैं? आइए जानते हैं...

gold medals at Olympics  How many gold medals has India won  India in Olympic Games  Olympic Games  ओलंपिक में भारत का सफर  भारत में अब तक कितने गोल्ड मेडल  ओलंपिक गोल्ड मेडल  ओलंपिक्स गेम्स
ओलंपिक्स में भारत के गोल्ड मेडल्स
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:20 PM IST

हैदराबाद: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के हॉकी इवेंट में अपना पहला गोल्ड मेडल साल 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक में जीता था. मेजर ध्यानचंद ने इस पूरे ओलंपिक में अकेले सबसे ज्यादा 14 गोल दागे थे. जबकि भारतीय टीम ने पांच मैचों में कुल 29 गोल किए थे. इस दौर को भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है.

ओलंपिक इतिहास की बात करें, तो भारत के नाम अब तक कुल 35 पदक हैं. इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक भारत की हॉकी टीम ने जीते हैं. इस बार ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था.

किस खेल में कितने पदक

gold medals at Olympics  How many gold medals has India won  India in Olympic Games  Olympic Games  ओलंपिक में भारत का सफर  भारत में अब तक कितने गोल्ड मेडल  ओलंपिक गोल्ड मेडल  ओलंपिक्स गेम्स
किस खेल में कितने पदक

यह भी पढ़ें: पूर्व कोच ने Golden Boy नीरज चोपड़ा के विनम्रता की सराहना की

सबसे बेहतरीन ओलंपिक अभियान की बात करें, भारत ने 2012 लंदन ओलंपिक को पीछे छोड़ते हुए टोक्यो ओलंपिक में सात पदक अपने नाम किए हैं. इससे पहले लंदन में भारत के नाम कुल छह पदक थे.

छह ओलंपिक में खाता भी नहीं खुल सका

भारत ने अब तक 24 ओलंपिक में हिस्सा लिया है. इसमें से छह ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं जीत सका. साल 1896 से मॉडर्न ओलंपिक गेम्स आयोजित हो रहे हैं. तब से दुनिया ने अमेरिका, सोवियत संघ, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान जैसे देशों को महाशक्ति के तौर पर देखा.

पहले ओलंपिक की शुरुआत

भारत ने अपने पहले ओलंपिक की शुरुआत साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pritchard) के साथ की थी. आधुनिक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पहले भारतीय प्रतिनिधि ने एथलेटिक्स में पांच पुरुष स्पर्धाओं में भाग लिया था, जिनमें 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 110 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ शामिल है.

यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों में टोक्यो ओलंपिक के 'पदकवीर', सिल्वर से शुरू सफर गोल्ड पर खत्म

यही नहीं उन्होंने 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) में दो रजत पदक जीते थे. देश के आजाद होने से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत के लिए पहला इंडिविजुअल मेडल जीता था.

ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन

gold medals at Olympics  How many gold medals has India won  India in Olympic Games  Olympic Games  ओलंपिक में भारत का सफर  भारत में अब तक कितने गोल्ड मेडल  ओलंपिक गोल्ड मेडल  ओलंपिक्स गेम्स
ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...अलविदा टोक्यो ओलंपिक, शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हुआ खेलों का महाकुंभ

भारत के ओलंपिक पदक विजेता

  1. एथलीट- नॉर्मन प्रिचर्ड, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 200मी, ओलंपिक- पेरिस 1900
  2. एथलीट- नॉर्मन प्रिचर्ड, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 200मी हर्डल्स, ओलंपिक- पेरिस 1900
  3. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- एम्स्टर्डम 1928
  4. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- लॉस एंजिल्स 1932
  5. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- बर्लिस 1936
  6. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- लंदन 1948
  7. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- हेल्सिंकी 1952
  8. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- मेलबर्न 1956
  9. एथलीट- केडी जाधव, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस बेंटमवेट रेसलिंग, ओलंपिक- हेल्सिंकी 1952
  10. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- रोम 1960
  11. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- टोक्यो 1964
  12. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- मेक्सिको सिटी 1968
  13. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- म्यूनिख 1972
  14. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- मास्को 1980
  15. एथलीट- लिएंडर पेस, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस सिंगल्स टेनिस, ओलंपिक- अटलांटा 1996
  16. एथलीट- कर्णम मल्लेश्वरी, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस 54किग्रा वेटलिफ्टिंग, ओलंपिक- सिडनी 2000
  17. एथलीट- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस डबल ट्रैप शूटिंग, ओलंपिक- एथेंस 2004
  18. एथलीट- अभिनव बिंद्रा, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस 10मी एयर राइफल शूटिं, ओलंपिक- बीजिंग 2008
  19. एथलीट- विजेंदर सिंह, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस मिडिलवेट बॉक्सिंग, ओलंपिक- बीजिंग 2008
  20. एथलीट- सुशील कुमार, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 66किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- बीजिंग 2008
  21. एथलीट- सुशील कुमार, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 66किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  22. एथलीट- विजय कुमार, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 25मी रैपिड पिस्टल शूटिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  23. एथलीट- साइना नेहवाल, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, ओलंपिक- लंदन 2012
  24. एथलीट- मैरी कॉम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस फ्लाइवेट बॉक्सिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  25. एथलीट- योगेश्वर दत्त, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 60किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  26. एथलीट- गगन नारंग, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 10मी एयर राइफल शूटिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  27. एथलीट- पीवी सिंधु, मेडल- सिल्वर, इवेंट- वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, ओलंपिक- रियो 2016
  28. एथलीट- साक्षी मलिक, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस 58किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- रियो 2016
  29. एथलीट- मीराबाई चानू, मेडल- सिल्वर, इवेंट- वूमेंस 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  30. एथलीट- लवलीना बोरगोहेन, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस वेल्टरवेट (64-69 किग्रा), ओलंपिक- टोक्यो 2020
  31. एथलीट- पीवी सिंधु, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  32. एथलीट- रवि कुमार दहिया, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  33. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  34. एथलीट- बजरंग पूनिया, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 65 किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  35. एथलीट- नीरज चोपड़ा, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस जेवलिन थ्रो, ओलंपिक- टोक्यो 2020

हैदराबाद: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के हॉकी इवेंट में अपना पहला गोल्ड मेडल साल 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक में जीता था. मेजर ध्यानचंद ने इस पूरे ओलंपिक में अकेले सबसे ज्यादा 14 गोल दागे थे. जबकि भारतीय टीम ने पांच मैचों में कुल 29 गोल किए थे. इस दौर को भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है.

ओलंपिक इतिहास की बात करें, तो भारत के नाम अब तक कुल 35 पदक हैं. इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक भारत की हॉकी टीम ने जीते हैं. इस बार ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था.

किस खेल में कितने पदक

gold medals at Olympics  How many gold medals has India won  India in Olympic Games  Olympic Games  ओलंपिक में भारत का सफर  भारत में अब तक कितने गोल्ड मेडल  ओलंपिक गोल्ड मेडल  ओलंपिक्स गेम्स
किस खेल में कितने पदक

यह भी पढ़ें: पूर्व कोच ने Golden Boy नीरज चोपड़ा के विनम्रता की सराहना की

सबसे बेहतरीन ओलंपिक अभियान की बात करें, भारत ने 2012 लंदन ओलंपिक को पीछे छोड़ते हुए टोक्यो ओलंपिक में सात पदक अपने नाम किए हैं. इससे पहले लंदन में भारत के नाम कुल छह पदक थे.

छह ओलंपिक में खाता भी नहीं खुल सका

भारत ने अब तक 24 ओलंपिक में हिस्सा लिया है. इसमें से छह ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं जीत सका. साल 1896 से मॉडर्न ओलंपिक गेम्स आयोजित हो रहे हैं. तब से दुनिया ने अमेरिका, सोवियत संघ, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान जैसे देशों को महाशक्ति के तौर पर देखा.

पहले ओलंपिक की शुरुआत

भारत ने अपने पहले ओलंपिक की शुरुआत साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pritchard) के साथ की थी. आधुनिक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पहले भारतीय प्रतिनिधि ने एथलेटिक्स में पांच पुरुष स्पर्धाओं में भाग लिया था, जिनमें 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 110 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ शामिल है.

यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों में टोक्यो ओलंपिक के 'पदकवीर', सिल्वर से शुरू सफर गोल्ड पर खत्म

यही नहीं उन्होंने 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) में दो रजत पदक जीते थे. देश के आजाद होने से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत के लिए पहला इंडिविजुअल मेडल जीता था.

ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन

gold medals at Olympics  How many gold medals has India won  India in Olympic Games  Olympic Games  ओलंपिक में भारत का सफर  भारत में अब तक कितने गोल्ड मेडल  ओलंपिक गोल्ड मेडल  ओलंपिक्स गेम्स
ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...अलविदा टोक्यो ओलंपिक, शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हुआ खेलों का महाकुंभ

भारत के ओलंपिक पदक विजेता

  1. एथलीट- नॉर्मन प्रिचर्ड, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 200मी, ओलंपिक- पेरिस 1900
  2. एथलीट- नॉर्मन प्रिचर्ड, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 200मी हर्डल्स, ओलंपिक- पेरिस 1900
  3. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- एम्स्टर्डम 1928
  4. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- लॉस एंजिल्स 1932
  5. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- बर्लिस 1936
  6. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- लंदन 1948
  7. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- हेल्सिंकी 1952
  8. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- मेलबर्न 1956
  9. एथलीट- केडी जाधव, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस बेंटमवेट रेसलिंग, ओलंपिक- हेल्सिंकी 1952
  10. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- रोम 1960
  11. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- टोक्यो 1964
  12. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- मेक्सिको सिटी 1968
  13. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- म्यूनिख 1972
  14. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- मास्को 1980
  15. एथलीट- लिएंडर पेस, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस सिंगल्स टेनिस, ओलंपिक- अटलांटा 1996
  16. एथलीट- कर्णम मल्लेश्वरी, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस 54किग्रा वेटलिफ्टिंग, ओलंपिक- सिडनी 2000
  17. एथलीट- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस डबल ट्रैप शूटिंग, ओलंपिक- एथेंस 2004
  18. एथलीट- अभिनव बिंद्रा, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस 10मी एयर राइफल शूटिं, ओलंपिक- बीजिंग 2008
  19. एथलीट- विजेंदर सिंह, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस मिडिलवेट बॉक्सिंग, ओलंपिक- बीजिंग 2008
  20. एथलीट- सुशील कुमार, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 66किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- बीजिंग 2008
  21. एथलीट- सुशील कुमार, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 66किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  22. एथलीट- विजय कुमार, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस 25मी रैपिड पिस्टल शूटिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  23. एथलीट- साइना नेहवाल, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, ओलंपिक- लंदन 2012
  24. एथलीट- मैरी कॉम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस फ्लाइवेट बॉक्सिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  25. एथलीट- योगेश्वर दत्त, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 60किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  26. एथलीट- गगन नारंग, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 10मी एयर राइफल शूटिंग, ओलंपिक- लंदन 2012
  27. एथलीट- पीवी सिंधु, मेडल- सिल्वर, इवेंट- वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, ओलंपिक- रियो 2016
  28. एथलीट- साक्षी मलिक, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस 58किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- रियो 2016
  29. एथलीट- मीराबाई चानू, मेडल- सिल्वर, इवेंट- वूमेंस 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  30. एथलीट- लवलीना बोरगोहेन, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस वेल्टरवेट (64-69 किग्रा), ओलंपिक- टोक्यो 2020
  31. एथलीट- पीवी सिंधु, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  32. एथलीट- रवि कुमार दहिया, मेडल- सिल्वर, इवेंट- मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  33. एथलीट- भारतीय हॉकी टीम, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस हॉकी, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  34. एथलीट- बजरंग पूनिया, मेडल- ब्रॉन्ज, इवेंट- मेंस 65 किग्रा रेसलिंग, ओलंपिक- टोक्यो 2020
  35. एथलीट- नीरज चोपड़ा, मेडल- गोल्ड, इवेंट- मेंस जेवलिन थ्रो, ओलंपिक- टोक्यो 2020
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.