ETV Bharat / bharat

Bihar Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर गांव में आक्रोशित लोगों ने कई घरों को फूंका, पुलिस कर रही कैंप

बिहार के छपरा में मुखिया पति पर फायरिंग मामले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. फायरिंग मामले में आरोपी की पिटाई से मौत मामले में लोगों ने मुखिया सहित कई लोगों के घरों में आग लगा दी है. आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. सूचना पर पहुंची ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. जानिए क्या है मामला...

House set on fire after mob lynching in Chhapra
House set on fire after mob lynching in Chhapra
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 6:35 PM IST

छपरा में युवक की मौत के बाद बवाल, लोगों ने कई घरों को फूंका

सारणः बिहार के छपरा के मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. मुखिया सहित उसके आस पास के घरों में आग लगा दिया है. ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए हैं. प्रशासन के सामने सारण जिला के सभी दबंग पहुंचे और मुबारकपुर के घरों में आग लगाकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः Chapra Crime News: मुखिया प्रतिनिधि की पिटाई से युवक की मौत, दो की हालत नाजुक

छपरा के मुबारकपुर गांव में आगजनी: कई घरों को आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया. अभी भी गांव में अमितेश लिचिंग मामले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. सारण के एसपी गौरव मंगला भी मुबारकपुर गांव में डेरा डाले हुए हैं. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तेजी से छापेमारी कर रही है. मुखिया पति विजय यादव और उसके समर्थकों पर अमितेश की लिंचिंग कर हत्या का आरोप है.

स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैः घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है. लेकिन वहां अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गांव में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हुए हैं. सभी पुरुष गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं. बदमाश गांव में घुसकर घरों में आग लगा रहे हैं. यह घटना दो-तीन दिन पूर्व हुए कांड से जुड़ी हुई है जिसमें मुखिया पति पर हमला हुआ था.

फायरिंग मामले में आरोपी की हुई थी पिटाईः मुखिया पति और उनके समर्थकों ने तीन युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई थी. बाकी दोनों युवक अभी भी पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस घटना के बाद गांव में लगातार तनाव का माहौल है. आज एक बार फिर आगजनी हुई है. मृतकों के घर वालों ने और स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की है. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. घटनास्थल पर जाने की हिम्मत किसी में भी नहीं हो रही है.

2 फरवरी की घटनाः बता दें कि मुखिया पति विजयी यादव पर फायरिंग की गई थी. घटना 2 फरवरी की बताई जा रही है. इस दौरान मुखिया पति के समर्थकों ने तीन आरोपियों को पकड़कर बांध कर पिटाई कर दी थी. इस घटना में एक आरोपी अमितेष कुमार की मौत हो गई थी. वहीं राहुल सिंह और आलोक सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसी मामले में मृतक के समर्थकों ने गांव में घुसकर कई घरों में आग लगा दी है. जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

छपरा में युवक की मौत के बाद बवाल, लोगों ने कई घरों को फूंका

सारणः बिहार के छपरा के मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. मुखिया सहित उसके आस पास के घरों में आग लगा दिया है. ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए हैं. प्रशासन के सामने सारण जिला के सभी दबंग पहुंचे और मुबारकपुर के घरों में आग लगाकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः Chapra Crime News: मुखिया प्रतिनिधि की पिटाई से युवक की मौत, दो की हालत नाजुक

छपरा के मुबारकपुर गांव में आगजनी: कई घरों को आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया. अभी भी गांव में अमितेश लिचिंग मामले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. सारण के एसपी गौरव मंगला भी मुबारकपुर गांव में डेरा डाले हुए हैं. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तेजी से छापेमारी कर रही है. मुखिया पति विजय यादव और उसके समर्थकों पर अमितेश की लिंचिंग कर हत्या का आरोप है.

स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैः घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है. लेकिन वहां अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गांव में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हुए हैं. सभी पुरुष गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं. बदमाश गांव में घुसकर घरों में आग लगा रहे हैं. यह घटना दो-तीन दिन पूर्व हुए कांड से जुड़ी हुई है जिसमें मुखिया पति पर हमला हुआ था.

फायरिंग मामले में आरोपी की हुई थी पिटाईः मुखिया पति और उनके समर्थकों ने तीन युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई थी. बाकी दोनों युवक अभी भी पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस घटना के बाद गांव में लगातार तनाव का माहौल है. आज एक बार फिर आगजनी हुई है. मृतकों के घर वालों ने और स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की है. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. घटनास्थल पर जाने की हिम्मत किसी में भी नहीं हो रही है.

2 फरवरी की घटनाः बता दें कि मुखिया पति विजयी यादव पर फायरिंग की गई थी. घटना 2 फरवरी की बताई जा रही है. इस दौरान मुखिया पति के समर्थकों ने तीन आरोपियों को पकड़कर बांध कर पिटाई कर दी थी. इस घटना में एक आरोपी अमितेष कुमार की मौत हो गई थी. वहीं राहुल सिंह और आलोक सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसी मामले में मृतक के समर्थकों ने गांव में घुसकर कई घरों में आग लगा दी है. जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.