ETV Bharat / bharat

दिल्ली में भरभराकर गिरी मकान की छत, दो लोगों की मौत, दो घायल - two people died due to house collapsed

दिल्ली में एक मकान की छत गिरने से चार लोग दब गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई (two people died due to house collapsed), वहीं अन्य दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली
दिल्ली
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 1:39 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित रोहिणी जिला के बेगमपुर इलाके में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत (two people died due to house collapsed) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दमकल विभाग के अनुसार, तड़के करीब 04.30 बजे दमकल विभाग को बेगमपुर इलाके में मकान की छत गिरने (House collapsed in Begumpur area) की खबर मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर तुरंत पांच दमकल गाड़ियां फायर बचाव कार्य के लिए पहुंच गईं. मौके पर दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर छत के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.

भरभराकर गिरी मकान की छत
भरभराकर गिरी मकान की छत

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मकान में चार लोग मौजूद थे, जो यहां किराए पर रहते थे. यह बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त मकान पुरानी और जर्जर हालत में थी. साथ ही मकान का गाटर भी गला हुआ था, जिसके चलते वह छत का वजन संभाल नहीं पाया और अचानक छत भरभराकर गिर गयी. मकान में मौजूद चार लोग इसकी जद में आ गए.

बता दें कि मृतक की पहचान सोनू (30) और केदार नाथ (65) के रूप में हुई है, जबकि घायलों का नाम अनिल और प्रमोद है.

गौरतलब है कि जैन नगर और बेगमपुर इलाके में पहले भी कई मकान, पानी की निकासी न होने के कारण धराशाई हो चुके हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ नाराजगी है.

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित रोहिणी जिला के बेगमपुर इलाके में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत (two people died due to house collapsed) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दमकल विभाग के अनुसार, तड़के करीब 04.30 बजे दमकल विभाग को बेगमपुर इलाके में मकान की छत गिरने (House collapsed in Begumpur area) की खबर मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर तुरंत पांच दमकल गाड़ियां फायर बचाव कार्य के लिए पहुंच गईं. मौके पर दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर छत के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.

भरभराकर गिरी मकान की छत
भरभराकर गिरी मकान की छत

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मकान में चार लोग मौजूद थे, जो यहां किराए पर रहते थे. यह बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त मकान पुरानी और जर्जर हालत में थी. साथ ही मकान का गाटर भी गला हुआ था, जिसके चलते वह छत का वजन संभाल नहीं पाया और अचानक छत भरभराकर गिर गयी. मकान में मौजूद चार लोग इसकी जद में आ गए.

बता दें कि मृतक की पहचान सोनू (30) और केदार नाथ (65) के रूप में हुई है, जबकि घायलों का नाम अनिल और प्रमोद है.

गौरतलब है कि जैन नगर और बेगमपुर इलाके में पहले भी कई मकान, पानी की निकासी न होने के कारण धराशाई हो चुके हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.