नई दिल्ली : सरकार राजधानी के पॉश इलाके में स्थित प्रतिष्ठित होटल 'अशोका' को निवेशकों को पट्टे पर देने की योजना बना रही है. आने वाले समय में यह होटल बहुपयोगी भवन में तब्दील हो सकता है. इसमें मॉल तथा 'सर्विस अपार्टमेंट' सहित कई अन्य सुविधाएं विकसित हो सकती हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पर्यटन मंत्रालय दिल्ली के बीचों-बीच 25 एकड़ में फैले इस होटल की बोली को लेकर विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है. पूरी प्रक्रिया को चालू वित्त वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.
अधिकारी ने कहा, 'हमारा इरादा 'अशोका' को एक प्रतिष्ठित इमारत में बदलना है, जिसमें मॉल और अन्य सुविधाओं के अलावा सर्विस अपार्टमेंट होंगे. जिस स्थान पर यह स्थित है, उसका लाभ उठाने की योजना है.' उन्होंने कहा कि पट्टा 90 से 100 साल के लिए दिया जा सकता है. चूंकि यह इमारत 25 एकड़ में फैली है और दूतावास क्षेत्र में है, अत: सर्विस अपार्टमेंट अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों को आकर्षित कर सकते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए पुरानी संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनआईपी) की घोषणा की थी. इसके तहत भारतीय पर्यटन विकास निगम के 'अशोका' और उसके समीप होटल सम्राट समेत आठ संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने (पट्टे पर देना या किराये पर चढ़ाना) की योजना है.
अधिकारी ने कहा, '...इस पहल के जरिए सरकार का इरादा संपत्ति की पूर्ण क्षमता का उपयोग करना और विभिन्न उपयोग वाली इमारतें तैयार करना है जैसा कि विदेशों में है.'
पढ़ें- होटल अशोका को पट्टे पर निजी हाथों में दिया जाएगा, आईटीडीसी के 7 होटल बाजार पर चढ़ाने की तैयारी
सरकार ने पिछले महीने एनआईपी की शुरुआत की. इसके तहत सड़क परिवहन, रेलवे, बिजली, नागर विमानन, दूरंसचार समेत छह लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना है. हालांकि, इसके तहत संपत्ति पर मालिकाना हक सरकार का बना रहेगा.
(पीटीआई-भाषा)