कोल्लम: केरल के कोल्लम के एक अस्पताल में कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई हैं, जहां उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव की जगह दूसरा शव रख दिया और उसके परिजनों को सौंप दिया. यह घटना शनिवार सुबह कोल्लम के कडक्कल तालुक अस्पताल में हुई. कडक्कल वाचिकोणम के मूल निवासी बुजुर्ग वामदेव (68) के शव के बजाय अस्पताल के कर्मचारियों ने एक अन्य शव को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया.
बाद में पता चला कि राजेंद्रन नीलकंदन का शव बुजुर्ग के रिश्तेदारों को दे दिया गया था. परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घर लेकर पहुंचे तो वामदेव के रिश्तेदारों को एहसास हुआ कि शव उनका नहीं था, जिसके बाद परिजनों और क्षेत्र में हड़कंप मच गया. उसके बाद परिजन तुरंत ही अस्पताल पहुंच गए और वहां के स्टाफ को इस बात की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- |
शव की पहचान नहीं कर पाए परिजन: परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के स्टाफ ने शवों की जांच की और फिर सही शव को बुजुर्ग के रिश्तेदारों को सौंपा. परिजनों ने इस बार शव की जांच की. इस पर परिजन सही शरीर के साथ घर लौटे और अंतिम संस्कार किया. पूछताछ करने पर पता चला कि अस्पताल स्टाफ ने शुरुआत में गलत शव को रिश्तेदारों को दिखाया था लेकिन वह पहचान नहीं पाए थे क्योंकि बुजुर्ग का लंबे समय से वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा था और उनके शरीर में कई बदलाव हुए थे. हालांकि शवों की अदला बदली होने की जानकारी मिलने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.