ETV Bharat / bharat

जब लोकल ट्रेन में घोड़ा लेकर की सवारी, यात्रियों ने जताई नाराजगी - Sealdah-Diamond Harbor Down local train

पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना के डायमंड हार्बर में एक व्यक्ति को घोड़े के साथ लोकल ट्रेन में सफर करते देखा गया. इसका वीडियो वायरल हो गया है. यात्रियों के विरोध के बावजूद घोड़े के मालिक ने उसे लेकर सफर पूरा किया. पढ़िए पूरी खबर...

Horse traveled in local train
लोकल ट्रेन में घोड़े ने किया सफर
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 8:15 PM IST

डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना) : लोकल ट्रेनों (Local Train) में सफर के लिए जहां लोगों को मारामारी करनी पड़ती है, वहीं एक व्यक्ति अपने घोड़े को लेकर ट्रेन (Horse in the Train) में सफर करता नजर आया. ये तस्वीर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन की है. वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी.

लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के मुताबिक दक्षिण परगना के बरुईपुर में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर घोड़ा लौट रहा था. दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद मालिक अपने घोड़े के साथ ट्रेन पर सवार हो गया. हालांकि इस दौरान रेल यात्रियों ने घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति पर आपत्ति जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. सफर पूरा करने के बाद अंतत: घोड़े को लेकर उसका मालिक नेत्रा स्टेशन पर उतर गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मियों की शुरुआत में दक्षिण 24 परगना के विभिन्न क्षेत्रों में कटाई के बाद खाली खेत पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. यह प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बरुईपुर में भी इसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके बाद यह घटना सामने आई. उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर शख्स अपने घोड़े को लेकर ट्रेन में कैसे सवार हो गया. क्या रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों को इतना बड़ा घोड़ा नजर नहीं आया? गौरतलब है कि ट्रेन से जानवरों को ले जाने के लिए रेलवे ने अलग से नियम बनाए हैं. इस तरह यात्री डिब्बे में जानवर को ले जाना नियमों का सीधा उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें - यह लड़का सिर पर बोझ लिये हैंडल छोड़कर चलाता है साइकिल, वीडियो वायरल

डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना) : लोकल ट्रेनों (Local Train) में सफर के लिए जहां लोगों को मारामारी करनी पड़ती है, वहीं एक व्यक्ति अपने घोड़े को लेकर ट्रेन (Horse in the Train) में सफर करता नजर आया. ये तस्वीर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन की है. वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी.

लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के मुताबिक दक्षिण परगना के बरुईपुर में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर घोड़ा लौट रहा था. दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद मालिक अपने घोड़े के साथ ट्रेन पर सवार हो गया. हालांकि इस दौरान रेल यात्रियों ने घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति पर आपत्ति जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. सफर पूरा करने के बाद अंतत: घोड़े को लेकर उसका मालिक नेत्रा स्टेशन पर उतर गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मियों की शुरुआत में दक्षिण 24 परगना के विभिन्न क्षेत्रों में कटाई के बाद खाली खेत पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. यह प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बरुईपुर में भी इसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके बाद यह घटना सामने आई. उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर शख्स अपने घोड़े को लेकर ट्रेन में कैसे सवार हो गया. क्या रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों को इतना बड़ा घोड़ा नजर नहीं आया? गौरतलब है कि ट्रेन से जानवरों को ले जाने के लिए रेलवे ने अलग से नियम बनाए हैं. इस तरह यात्री डिब्बे में जानवर को ले जाना नियमों का सीधा उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें - यह लड़का सिर पर बोझ लिये हैंडल छोड़कर चलाता है साइकिल, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.