ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत - 5 killed in Nadia road accident

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में ट्रक और मारुति वैन के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

Horrific road accident claims 5 lives in Bengal
Eपश्चिम बंगाल के नादिया जिले में सड़क हादसे 5 लोगों की मौतtv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 11:43 AM IST

नदिया: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रक और मारुति वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक महिला, दो बच्चे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना नदिया के नकाशीपारा थाने के नेशनल हाईवे 34 पर हुई.

जानकारी के अनुसार मारुति कार नकाशीपारा थाने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के टोल प्लाजा से कुछ ही दूर थी कि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सामने टकरा गया. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर भीषण हुई. मारुति वैन के परखच्चे उड़ गये. लोगों के आभाव में राहत बचाव अभियान में समय लगा. हालांकि, कुछ राहगीरों ने यात्रियों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-बंगाल में घुसते ही ट्रक ड्राइवरों को देना पड़ता है 'डंडा टैक्स'

नकाशीपारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो बच्चों, एक महिला और दो पुरुषों को खून से लथपथ अवस्था में बचाया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क अभी तक पूरी नहीं हुई है और कभी-कभी ये दुर्घटनाएं टू-वे टू वन-वे रोड क्रॉसिंग पर होती हैं. मृतकों पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सड़क की खराब स्थिति के कारण हुआ.

नदिया: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रक और मारुति वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक महिला, दो बच्चे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना नदिया के नकाशीपारा थाने के नेशनल हाईवे 34 पर हुई.

जानकारी के अनुसार मारुति कार नकाशीपारा थाने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के टोल प्लाजा से कुछ ही दूर थी कि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सामने टकरा गया. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर भीषण हुई. मारुति वैन के परखच्चे उड़ गये. लोगों के आभाव में राहत बचाव अभियान में समय लगा. हालांकि, कुछ राहगीरों ने यात्रियों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-बंगाल में घुसते ही ट्रक ड्राइवरों को देना पड़ता है 'डंडा टैक्स'

नकाशीपारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो बच्चों, एक महिला और दो पुरुषों को खून से लथपथ अवस्था में बचाया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क अभी तक पूरी नहीं हुई है और कभी-कभी ये दुर्घटनाएं टू-वे टू वन-वे रोड क्रॉसिंग पर होती हैं. मृतकों पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सड़क की खराब स्थिति के कारण हुआ.

Last Updated : Oct 28, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.