इस विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 20 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकता है हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात...
1.मेष (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव होगा. प्रेमियों को मित्रों तथा स्वजनों की ओर से उपहार मिलेगा. उनके साथ समय आनंद में व्यतीत होगा. अपने पार्टनर के साथ किसी समारोह या पर्यटन में जाने की संभावनाएं हैं.
2.वृषभ (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)-आप मीठी वाणी से लोगों को आकर्षित और प्रभावित कर सकेंगे जिससे आपका प्रेम मजबूत होगा .लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा.चर्चा या विवाद में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
3.मिथुन (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) - आज लेडीज के प्रति आप अधिक इमोशनल रहेंगे.अत्यधिक विचारों में डूबे रहने के कारण तनाव महसूस कर सकते हैं.नींद नहीं आने के कारण थकान रहेगी।
4.कर्क (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) - फ्रेंड्स और स्वजनों से मिलकर आप खुशी का अनुभव करेंगे. किसी यात्रा की संभावना है. दोस्तों के साथ संबंध और मजबूत होगा. प्रिय साथी का साथ मिलने से आपको आनंद मिलेगा.वित्तीय लाभ होगा और समाज में आदर मिलेगा.आज किसी के साथ पार्टनरशिप नहीं करें।
5.सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) - परिजनों के साथ से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी. दूर रह रहे प्रिय साथी या संस्था के साथ संबंधों में दृढ़ता आएगी, जो आगे चलकर लाभदायी रहेगी.आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा।
6.कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज का दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा.शारीरिक एवं मानसिक रूप से energetic रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ आनंददायी भेंट होगी. परिजनों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
7.तुला (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) - संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. love के मांमले में ज्यादा इमोशनल ना हो. कन्फ्यूजन दूर होगा.
8.वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) - आपको फ्रेंड्स के बीच popularity और लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति के लिए योग अच्छा है. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. परिजनों या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का अवसर मिलेगा.किसी के साथ इगो ना रखें, अन्यथा नुकसान आपका ही होगा.
9.धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)- आपमें साथी सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे. कपल का समय अच्छा गुजरेगा। आप समय पर सभी काम पूरे कर पाएंगे.
10.मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)- negative विचारों को खुद पर हावी नहीं होने दें. इससे आपके बहुत से काम आसानी से बन जाएंगे .स्वभाव में क्रोध और उग्रता रहेगी.कपल वाणी पर संयम रखें और आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें।
11.कुंभ (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) - ज्यादा सोच-विचार करने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं.स्वास्थ्य खराब हो सकता है. प्रेमी जनो के परिवार में झगड़ा या विवाद हो सकता है.खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी का अनुभव करेंगे.भगवान की प्रार्थना करने से आपको शांति मिलेगी.
12.मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) - पार्टनरशिप के काम के लिए समय अच्छा है. प्रेमी के लिये नए वस्त्र और वाहन खरीदने की संभावना है.जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.