आगरा : सोमवार को होली के त्योहार को देखते हुए और हुड़दंगियों को रोकने के लिए आगरा पुलिस कप्तान सहित तमाम आला अधिकारी सड़को पर मुस्तैद रहे. पुलिस ने ओवर स्पीड या क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी की.
हुड़दंगियों ने गाया राष्ट्रगान
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने 40 युवकों को आगरा-हाथरस मार्ग से पकड़ लिया, जिनमें एक मोटरसाइकिल पर दो या उससे अधिक लोग बैठे हुए थे, या शराब का सेवन किए हुए थे या हेलमेट नहीं लगाए हुए थे या वीडियो बना रहे थे. ऐसे हुड़दंगियो को थाने में बैठाया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्मल ने सबको जिंदगी के महत्व के बारे में समझाया. पकड़े गए सभी युवकों को थाना परिसर में खड़ा करके राष्ट्रगान गवाया गया. इसके बाद सभी युवकों छोड़ दिया गया.
सोशल मीडिया पर हुए वीडियो वायरल होली के दिन और हुडदंगियो को समझाने ब राष्ट्र गान गवाने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो में युवकों को थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल समझा रहें है. वहीं दूसरी वीडियो में राष्ट्र गान गा रहें है.